img-fluid

जम्मू के हाई सिक्योरिटी एयरपोर्ट पर टावर से टकराकर क्रैश हुआ सेना का UAV

  • April 11, 2025

    जम्मू। जम्मू (Jammu) के सतवारी (Satwari) में हाई सिक्योरिटी टेक्निकल एयरपोर्ट (High Security Technical Airport) पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर मौजूद एयरफोर्स के टावर (Air Force tower) से टकराने से सेना का एक UAV दुर्घटनाग्रस्त (An Army UAV crashed) हो गया। हादसे में भारतीय वायुसेना का एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना से परिचित लोगों ने बताया कि घायल सैनिक की पहचान डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स के नायक सुरिंदर पाल के रूप में हुई है। गौरतलब है कि यह जोन बेहद संवेदनशील इलाके में आता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के विमान सतवारी के इसी अड्डे पर उतरते हैं।


    एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “भारतीय सेना का एक UAV- हेरॉन एमके 2 आज दोपहर नियमित उड़ान के दौरान वायुसेना स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में नायक सुरिंदर पाल नामक डीएससी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सतवारी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” हालांकि जम्मू में डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    अधिकारियों के मुताबिक घटना दोपहर करीब 2.45 बजे हुई। उन्होंने बताया कि UAV लैंड करने ही वाला था लेकिन अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह नायक सुरिंदर पाल के टावर से जा टकराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक यूएवी में तकनीकी खराबी या फिर किसी मानवीय भूल की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

    Share:

    IPL 2025: RCB को हराने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में शामिल केएल राहुल, पर्पल कैप पर किसका राज?

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल(Star batsman KL Rahul) ने गुरुवार, 11 अप्रैल की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दम पर राहुल ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में डीसी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved