img-fluid

सेना होगी ताकतवर, इस शक्तिशाली लॉन्चर के लिए खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

  • March 25, 2025

    नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 122mm ग्रैड BM-21 मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) के लिए नए रॉकेट गोला-बारूद खरीदने की योजना बनाई है. इसके सूचना के लिए अनुरोध (RFI) जारी किया गया है. यह कदम सेना की तोपखाने (आर्टिलरी) ताकत को बढ़ाने के लिए उठाया गया है, जिससे सेना मैदान, रेगिस्तान और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में किसी भी परिस्थिति में युद्ध के लिए तैयार रह सके.

    ग्रैड BM-21 रूसी तकनीक पर बना रॉकेट लॉन्चर है, जो भारतीय सेना में कई सालों से इस्तेमाल हो रहा है. इसकी खासियत है कि यह बहुत तेज़ी से एक साथ कई रॉकेट दाग सकता है, जिससे दुश्मन के ठिकानों पर भारी हमला किया जा सकता है. सेना ने यह साफ किया है कि नया गोला-बारूद मौजूदा लॉन्चर के साथ आसानी से फिट होना चाहिए ताकि पूरे सिस्टम में कोई बदलाव न करना पड़े.


    सेना चाहती है कि नया गोला-बारूद देश के किसी भी हिस्से में अच्छी तरह काम करे, चाहे वह मैदान, अर्ध-रेगिस्तान, रेगिस्तान या ऊंचे पहाड़ हों. इसके अलावा, इसे छोटी और लंबी दोनों दूरी तक मार करने में सक्षम होना चाहिए ताकि, इसे अलग-अलग सैन्य अभियानों में इस्तेमाल किया जा सके.

    सेना ने यह भी कहा है कि रॉकेट कम से कम 10 साल तक उपयोग करने लायक होना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो उसकी मरम्मत या कुछ हिस्सों को बदलकर उसकी उम्र और बढ़ाई जा सके. इससे सेना को बार-बार नया गोला-बारूद खरीदने की जरूरत नहीं होगी और पैसे की बचत होगी.

    इस प्रक्रिया से सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को भी मजबूती मिलेगी. सेना चाहती है कि भारत के ही कंपनियां और निर्माता इस गोला-बारूद को बनाएं, ताकि विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम हो और भारत आत्मनिर्भर बन सके. इससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढ़ेगी और सुरक्षा मजबूत होगी.

    Share:

    NASA ने खोज निकाला 'नरक का दरवाजा', रहस्यमयी ब्लैक होल से पर्दा उठा

    Tue Mar 25 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बेहद महत्वपूर्ण और हैरान कर देने वाली खोज का खुलासा किया है, जिसमें M87 आकाशगंगा (Galaxy) के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल मौजूद है। इसका आकार सूर्य के 2.6 अरब गुना बड़ा है। इस खोज ने ब्रह्मांड के रहस्यमयी नियमों पर फिर से बहस छेड़ दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved