img-fluid

सेना की ‘जासूसी’ का मामला अब Drug रैकेट से जुड़ा, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

March 08, 2021

नई दिल्ली । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को उत्तरी कमान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने के मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस मामले की जांच सेना के एक जवान को केंद्र में रखकर शुरू की गई थी लेकिन पूछताछ के दौरान दो अन्य सैनिकों (Solider) के भी नाम सामने आये हैं। डेटा लीक (Data leak) होने का यह मामला ड्रग रैकेट से भी जुड़ रहा है क्योंकि जांच में पता चला है कि इन जवानों को ड्रग रूट के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने फंसाया था।


पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) से लगती सीमा की देखरेख का जिम्मा संभालने वाली भारतीय सेना की उत्तरी कमान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लीक होने का मामला फरवरी माह की शुरुआत में सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक लीक किए गए डेटा में गुप्त सैन्य नक्शे (Secrete Army Maps), एलएसी (LAC) और एलओसी (LOC) पर अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों और उनकी परिसंपत्तियों की जानकारी शामिल हैं। हालांकि सेना ने इस मामले में अधिकृत रूप से टिप्पणी करने से इनकार किया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि सेना की उधमपुर रेजिमेंट के एक जवान को उत्तरी कमान के मुख्यालय की एक संवेदनशील शाखा में तैनात किया गया था। भारत-पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी को संघर्ष विराम की घोषणा करने के बाद इस जवान को हिरासत में लेकर सेना के नगरोटा स्थित 16 कोर मुख्यालय में पूछताछ शुरू की गई।

यह डेटा लीक का मामला सेना की आंतरिक जांच में नहीं बल्कि भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की जवाबी खुफिया शाखा की पकड़ में आया है। सेना की अपनी आंतरिक काउंटर-इंटेलिजेंस मशीनरी ने पहले भी कई जासूसी के मामले पकड़े हैं लेकिन इसे सबसे बड़ी शीर्ष स्तरीय चूक के रूप में देखा जा रहा है। पूछताछ के दौरान सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय के 2 अन्य सैनिकों के नामों का खुलासा हुआ तो उन्हें भी हिरासत में लिया गया। खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि सेना के इन जवानों को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने ड्रग रूट (Drug Route) के माध्यम से अपने जाल में फंसाया था। केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने भी पाक लिंक के साथ ड्रग व्यापार की जांच के दौरान इस मामले पर सहमति जताई है।

सूत्रों का कहना है कि सेना में कई वर्षों से यूएसबी ड्राइव (USB Drive) पर प्रतिबन्ध लगा है और डेटा हैंडलिंग (Data Handling) के सभी उपकरणों, डिजिटल प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं को पहले ही हटाया जा चुका है। इसलिए तकनीकी एंगल की जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई कि आखिर डेटा स्थानांतरित करने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया गया था। जांच के दौरान वह पेन ड्राइव भी बरामद कर ली गई है जिसमें उत्तरी कमान से सम्बंधित संवेदनशील परिचालन संबंधी जानकारी थी। यह पेन ड्राइव (Pen Drive) पकड़े गए सैनिकों में से एक ने बनाई थी। इस मामले की जांच इसलिए भी गंभीरता से की जा रही है क्योंकि आखिर एक जगह पर इतना संवेदनशील डेटा क्यों रखा गया और सेना के सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) इस तरह की संवेदनशील जानकारी लीक होने से क्यों नहीं रोक सके।

Share:

Audi कंपनी की नयी SUV e-tron इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्‍द दे सकती है दस्‍तक

Mon Mar 8 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक कार लांच हो रही है । चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Audi भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी SUV e-tron को बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्‍द ही लांच कर सकती है । लगातार इस कार की लांचिग को लेकर खबरें आ रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved