img-fluid

कोरोना से जंग में सेना तैयार, तीन स्टार जनरल संभालेंगे कोविड प्रबंधन सेल की जिम्‍मेदारी

May 07, 2021

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के प्रकोप से बचाव के लिए अब भारतीय सेना (Indian Army) भी आगे आ रही है. भारतीय सेना(Indian Army) 3 स्टार जनरल (3 star general) के तहत एक कोविड प्रबंधन सेल (Covid Management Cell) बना रही है, इससे महामारी (Pandemic) की इस व्यापक लड़ाई में मदद मिलेगी. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रकोष्ठ का संचालन ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स और स्ट्रैटेजिक मूवमेंट के निदेशक(Director of Operational Logistics and Strategic Movement) द्वारा किया जाता है. नागरिक अधिकारियों की सहायता की देखरेख करने वाले तीन-स्टार अधिकारी सीधे उप प्रमुख को रिपोर्ट करेंगे.

सेना(Army) ने एक बयान में कहा, “स्टाफिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट के कई पहलुओं को समन्वित करने के लिए, एक महानिदेशक रैंक के अधिकारी के तहत एक विशेष कोविड प्रबंधन सेल की स्थापना की गई है, जो सीधे सेना के कर्मचारियों के प्रमुखों को रिपोर्ट करती है.”


रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बल और अन्य विंग कोविड -19 की लड़ाई के राष्ट्रीय प्रयासों के केंद्र में रहे हैं. उन्होंने कोविड -19 अस्पतालों की स्थापना की है, ऑक्सीजन उत्पादन में वृद्धि की है और कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने में मदद करने के लिए राज्य सरकारों के साथ चिकित्सा कर्मचारियों और ऑक्सीजन कंटेनरों और एयरलिफ्ट किया गया है.

बयान में कहा गया कि “जहां सेना ने पूर्व अधिकारियों और उनके आश्रितों के लिए स्वयं संरक्षण और चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित की है, वहीं यह विशेष रूप से पहले से ही काम कर रहे या फिर दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी और पटना में स्थापित होने की प्रक्रिया में पांच कोविड -19 अस्पतालों में नागरिक अधिकारियों की सहायता के लिए काफी चिकित्सा संसाधनों को तैनात किया है.”

सेना ने कहा कि नई कोविड -19 प्रबंधन सेल दिल्ली सहित देश भर में कोविड -19 मामलों में तेजी से वृद्धि को लेकर काम करने के लिए वास्तविक समय की प्रतिक्रियाओं के समन्वय में अधिक दक्षता लाएगी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई.

Share:

पूरे देश में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए केवल 2400 टैंकर

Fri May 7 , 2021
  नई दिल्ली।  29 राज्य… अनगिनत शहर… कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी और उखड़ती सांसों को जिंदगी देने के लिए मात्र 2400 टैंकर… ऑक्सीजन (Oxygen) मिल भी जाएगी तो कैसे पहुंचाएंगे… ऑक्सीजन (Oxygen)  की कमी से जूझते देश में जरूरतमंदों तक सांसें पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। पूरा देश जहां ऑक्सीजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved