जबलपुर। सेना के जवान की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिसमें वह अपनी ही पत्नि को केस वापस न लेने पर सुहागरात के वीडियों वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं आरोपी उक्त वीडियों को अपनी पत्नि के वाट्सअप में भेजकर आये दिन धमका रहा है। पीडि़त पत्नि ने पति की प्रताडऩा से तंग आकर मामले की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज करायी है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।जानकारी अनुसार पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में सेना के जवान से हुई थी। शादी करने के बाद वह खुश थी, लेकिन फिर अचानक पति छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगा।
जब मामला मारपीट तक आ गया तो उसने पति का साथ छोडऩे का फैसला लिया और तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन लगा लिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने रोते हुए शिकायत दर्ज करवाई कि पति उसके सुहागरात के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि वह यदि कोर्ट में तलाक का आवेेदन वापस नहीं लेगी तो वह उसे बदनाम कर देगा। जिसके चलते उसने वाट्सएप पर उसे गंदे-गंदे वीडियो भी भेजे है। पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच शुरु कर दी है।
महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें कुछ पुराने वीडियों वायरल करने की धमकी देकर केस वापस लेने दवाब बनाने की बात सामने आई है। शिकायत को पुलिस ने जांच पर लिया है। महिला का पति वर्तमान में आर्मी में महू में पदस्थ है।
शैलेष मिश्रा, टीआई अधारताल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved