पुंछ। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक्सीडेंटल विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। यह हादसा पाकिस्तान सीमा से सटे देगवार सेक्टर के बगयालदरा में हुआ। सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान गश्त पर जाने की तैयारी कर रहे थे। विस्फोट में घायल जवान को अन्य साथियों ने नजदीकी एमआई रूम में पहुंचाया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे सेना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले की सेना ने जांच बैठा दी है। अब तक यह साफ नहीं है कि इस हादसे का कारण क्या था। सूत्रों का कहना है कि सेना के जवान अपने हथियारों की सफाई कर थे, तभी अचानक यह हादसा हुआ। इस घटना को लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved