भोपाल। कोलकाता में पदस्थ सेना के नायब सूबेदार के साथ सेना के हेड कांस्टेबल क्लर्क (Head Constable Clerk) ने किया लाखों का धोखाधड़ी कर दी। बैरागढ़ पुलिस (Bairagarh Police) के अनुसार मूलता: महाराष्ट्र निवासी सी जाधव राजेश पिता भीमसेन शंकर जाधव (C Jadhav Rajesh Father Bhimsen Shankar Jadhav) सेना में नायब सूबेदार हैं और वर्तमान में कोलकाता में पदस्थ हैं।
वहीं सेना में ही क्लर्क हवलदार यादव राजेश पिता तुकाराम (Clerk Havildar Yadav Rajesh Father Tukaram) भी भोपाल के बैरागढ़ में पदस्थ था। दोनों के नाम और सरनेम एक हैं जबकि पिता का नाम अलग है। दोनों जिस सेना के है उसका मुख्यालय बेंगलुरु (Headquarters Bangalore) में है। जहां कुछ साल पहले आरोपी जाधव राजेश पिता तुकाराम (Jadhav Rajesh father Tukaram) पदस्थ था। इसी दौरान उसने अपने हम नाम यादव राजेश पिता भीमसेन शंकर का पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) चुरा लिया था। आरोपी ने भोपाल में पदस्थापना के दौरान 2018 में कार लोन लिया। जिसमें फ रियादी का पैन कार्ड (Pan Card) लगा दिया इसके बाद आरोपी ने कार की किस्त देना बंद कर दिया। कुछ दिन बाद आरोपी के पुराने पैन कार्ड में दिए गए पते पर बैंक के नोटिस (Notice) जाने लगे लेकिन फ रियादी को नहीं मिली। इसी बीच फ रियादी ने कोलकाता में एक लोन के लिए बैंक में आवेदन किया। बैंक ने डिटेल गाली तो पता चला कि फ रियादी के नाम से पहले से कई लोन चल रहे हैं। तब फ रियादी ने जानकारी जुटाई और सामने आया कि उसके पैन कार्ड का उपयोग कर सेना में ही पदस्थ हवलदार कलर जाधव राजेश पिता तुकाराम ने उसके नाम से करीब 1 दर्जन से अधिक लोन ले चुका है। कुछ पर्सनल कुछ कार व अन्य लोन लेकर हड़प चुका है। बैंक के नोटिस मिलने और फ र्जीवाड़े का पता चलने के बाद फ रियादी ने बैरागढ़ थाने में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के संदर्भ में सेना से जानकारी मांगी गई। पता चला कि वह वर्तमान में लेह में पदस्थ किया गया है। लेकिन कुछ महीने से वह ड्यूटी पर नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved