• img-fluid

    मंत्री सिलावट को घेरा करणी सेना ने

  • July 18, 2020


    चौपाल लगाने गए थे, युवाओं ने कहा-पहले बताओ हमारे लिए आरक्षण लागू करोगे या नहीं?
    इन्दौर संजीव मालवीय। कल देपालपुर और सांवेर विधानसभा की सीमा पर लगे गांवों में मंत्री तुलसी सिलावट चुनाव प्रचार को लेकर चौपाल लगाने पहुंचे तो गांवों में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। वे भाषण देते उसके पहले ही करणी सेना ने पूछ लिया कि आप पहले ये बताओ कि हमारे लिए आरक्षण करोगे या नहीं?
    उपचुनाव को लेकर सांवेर में जिस तरह से भाजपा ने चुनावी अभियान शुरू किया है, उसको देखकर लग रहा है कि चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। मंगलवार से शुरू हुए चौपाल अभियान में हर दिन औसतन 10 से 12 गांवों का दौरा किया जा रहा है। कल सिलावट अपने साथ जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, पूर्व विधायक मनोज पटेल और ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं के साथ कांकरडिया-बोर्डिया गांव पहुंचे। यहां राम मंदिर में चौपाल सजाई गई। दूसरे नेताओं के बोलने के बाद सिलावट बोलने खड़े हुए तो भीड़ में मौजूद कुछ युवाओं ने करणी सेना के नाम से नारे लगाना शुरू कर दिए। सिलावट समझाने लगे तो युवाओं ने कहा कि पहले आप बताओ कि आप राजपूतों के आरक्षण के लिए क्या करोगे? युवाओं ने सिलावट को बोलने तक नहीं दिया। सिलावट ने कहा कि ये मुद्दा केन्द्रीय नेतृत्व का है और इस मामले में हमारे सांसद शंकर लालवानी ने पहल की है, तब बड़ी मुश्किल से युवा माने। मंत्री का काफिला जब जिंदाखेड़ा और रतनखेड़ी गांव की ओर जा रहा था, तब भी रास्ते में बसान्द्रा में करणी सेना ने काफिले को रोककर नारेबाजी की।
    उमेश ने सुनाई कोयला फिल्म के अमरीश पुरी की कहानी
    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा को सांवेर में जनसंपर्क प्रभारी बनाया गया है। वे अपने अंदाज में भाषण देकर ग्रामीणों को आकर्षित भी कर रहे हैं। कल जिंदाखेड़ा गांव में उन्होंने शाहरुख खान की कोयला फिल्म की कहानी सुनाई और कहा कि अमरीश पुरी माधुरी दीक्षित से शादी करने के लिए शाहरुख खान का फोटो भेजता है। यही काम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में किया और ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो आगे कर चुनाव लड़ा और लोगों ने उन्हें वोट दे दिए, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने महाराज को सड़क पर उतरने का कहा तो वो उतर गए।
    किसानों की ऋण माफी का मुद्दा भी उठा
    चौपाल में किसानों की ऋण माफी का मुद्दा भी सामने आ रहा है। कल एक गांव में सिलावट ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के वचनपत्र के हिसाब से किसानों की ऋण माफी नहीं की गई और कई जनहित के कामों को राशि नहीं होने का बहाना बनाकर रोक दिया, इसलिए हमने सरकार से इस्तीफा दे दिया। इस पर एक किसान ने कहा कि उन्होंने तो किसानों का ऋण माफ नहीं किया। आप कब करोगे? इस पर सिलावट ने कहा कि यही करने हमने फिर से भाजपा की सरकार बनाई और किसानों के हित में सब कुछ होगा।

    Share:

    अस्पतालों में बेड घटे,  मरीज बढ़े

    Sat Jul 18 , 2020
    अनलॉक का असर… इधर लोग लापरवाह, उधर प्रशासन ने घर-घर से संक्रमित निकाले इंदौर। इंदौर में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों के कारण अस्पतालों की भी स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। जिन अस्पतालों में बेड की 60 प्रतिशत तक की स्थिति रिक्त रहती थी, वह अब घटकर 40 प्रतिशत पर आ गई है और यदि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved