श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में (In Kupwada District) शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया (Army Foils Infiltration Attempt), जिसमें एक जवान शहीद हो गया (One Soldier Martyred) । सूत्रों ने कहा कि सेना के जवानों ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के तंगधार सेक्टर में एक संदिग्ध गतिविधि देखी।
सूत्रों ने बताया, “जब घुसपैठ करने वाले आतंकियों को चुनौती दी गई, तो उन्होंने सैनिकों पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।” सूत्रों ने कहा, “इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हो गया। इलाके में तलाशी जारी है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved