img-fluid

UP में रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सेना के 2 इंजीनियर, सीबीआई ने की कार्रवाई, आवासों पर भी मारा छापा

  • March 29, 2025

    लखनऊ । सीबीआई (CBI) ने यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में सेना के गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार (Engineer Vimal Kumar) को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की लखनऊ टीम ने गुरुवार रात प्रयागराज में इनके आवासों पर भी छापा मारा। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी के अधिकारी से दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के ऐक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

    पीड़ित ने इस मामले में सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही सीबीआई अफसरों ने पीड़ित को पूरी योजना के साथ रुपए दोनों इंजीनियरों को देने के लिए भेजा था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसे अपने काम के लिए स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) चाहिए था। इसे देने के लिए ही दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक टीम उनके आवास पर भेजी। इस टीम ने वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज कब्जे में लिए।


    सीबीआई ने यूपी के प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की लखनऊ टीम ने गुरुवार रात प्रयागराज में इनके आवासों पर भी छापा मारा। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी के अधिकारी से दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के ऐक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

    पीड़ित ने इस मामले में सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही सीबीआई अफसरों ने पीड़ित को पूरी योजना के साथ रुपए दोनों इंजीनियरों को देने के लिए भेजा था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसे अपने काम के लिए स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) चाहिए था। इसे देने के लिए ही दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक टीम उनके आवास पर भेजी। इस टीम ने वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज कब्जे में लिए।

    कुछ और अफसरों की तलाश
    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच में दोनों इंजीनियरों के दो सहयोगियों के नाम भी सामने आए है। इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है। सीबीआई की एक टीम प्रयागराज में ही डेरा डाले हुए है। यह टीम दोनों को लेकर शनिवार को लखनऊ आएगी। इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई दोनों आरोपित इंजीनियरों रवि सिंह और विमल कुमार को रिमाण्ड पर लेने के लिए भी कोर्ट में अर्जी देगी। माना जा रहा है कि कुछ अन्य पर कार्रवाई हो सकती है।

    Share:

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन करेगा जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार, कार्यकारिणी बैठक में लिया फैसला

    Sat Mar 29 , 2025
    प्रयागराज । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेगा। वकील उनके शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे, इसके पीछे हाईकोर्ट बार का तर्क है कि जिस न्यायाधीश ने दिल्ली में ली इंटीग्रिटी की शपथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved