लखनऊ (Lucknow) । सेना दिवस (army day) आज मनाया जाएगा। सुबह छावनी के गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (Gorkha Rifles Regimental Center) में परेड (parade) का आयोजन होगा। वहीं शाम को सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या होगी, जिसमें सेना व वायुसेना के जांबाज अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे।
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि पहली बार लखनऊ में सेना दिवस का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर कई कार्यक्रम कराए जा चुके हैं। मुख्य आयोजन सोमवार को होगा। सोमवार को सेना दिवस परेड गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में सुबह होगी, जिसकी सलामी थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय लेंगे।
इस मौके पर 15 जांबाजों को सेना मेडल गैलेंट्री प्रदान किया जाएगा, इसमें चार को मरणोपरांत पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। वहीं शाम को सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या होगी, जिसमें मिलिट्री डिस्प्ले रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे। वहीं थल सेनाध्यक्ष व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सहित सेना के आला अफसर मौजूद रहेंगे।
शौर्य संध्या में होंगे ये कार्यक्रम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved