• img-fluid

    कोरोना से निपटने के लिए बुलाई गई सेना, इस देश के राष्ट्रपति ने दिए ये आदेश

  • July 23, 2021

    ट्यूनिस: ट्यूनीशिया (Tunisia) के राष्ट्रपति कैस सईद ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में बिगड़ रहे हालात को संभालने के लिए सेना (Army) की तैनाती का आदेश दिया है. राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय टीवी नेटवर्क अल अरबिया पर इसकी घोषणा की.

    टयूनीशिया में कोरोना से 17 हजार की मौत
    बताते चलें कि ट्यूनीशिया (Tunisia) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण किसी भी अन्य अफ्रीकी देश की तुलना में ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना प्रोटोकॉल न मानने की वजह से वहां पर महामारी के लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. जिससे सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. वहां पर कोरोना संक्रमण के अब तक 5 लाख 56 हजार मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 लाख 49 हजार ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में 17 हजार 913 लोगों की मौत हो चुकी है.


    सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री को हटाया
    हालात में कोई सुधार न होते देख वहां के स्वास्थ्य मंत्री को हटाया जा चुका है. बुधवार को वहां पर नए स्वास्थ्य मंत्री ने पदभार संभाला. इसके बाद सरकार ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सेना (Army) तैनात करने का फैसला लिया. ट्यूनीशिया (Tunisia) की सरकार विदेशों से कोरोना वैक्सीन और दूसरे चिकित्सा उपकरण भी मंगवा रही है.

    राष्ट्रपति ने सेना की तैनाती का दिया आदेश
    जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कैस सईद ने भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए सेना (Army) तैनात करने का आदेश अभी जारी किया हो. लेकिन वहां की सेना और आर्मी के डॉक्टर पहले से ही टीकाकरण अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सेना ने अपने ट्रकों के जरिए मंगलवार को भी देशदराज के उन अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस भेजी गयी, जहां के अस्पतालों में इसकी कमी बनी हुई है.

    Share:

    सुबह से बारिश शुरू... झड़ी लगने के आसार

    Fri Jul 23 , 2021
    आज सुबह से ही गिर रहा है पानी-दोपहर तक जारी रही वर्षा-नदी नाले उफान पर, गंभीर में भी पानी बढ़ा उज्जैन। कल दिनभर गर्मी और उमस के बाद आज सुबह से बारिश शुरु हो गई है। घनघोर बादल और रिमझिम फुहारों के बीच झड़ी लगने के आसार नजर आ रहे हैं। शाम तक अगर इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved