• img-fluid

    ‘देवदूत’ बनी सेना, बर्फबारी में फंसी गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

  • January 18, 2023

    श्रीनगर (Srinagar)। भारतीय सेना (Indian Army) ने ‘देवदूत’ बनकर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के माछिल सेक्टर में रहने वाली एक महिला की जान बचा ली। यह महिला गर्भवती (pregnant woman trapped in snow) है जो इन दिनों बर्फ से ढके कुपवाड़ा के डूडी गांव में रह रही थी। दरअसल, मंगलवार को इसकी तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई जिसकी सूचना आर्मी को दी गई। इसके बाद भारतीय सेना, वायु सेना और जिला प्रशासन की ओर से उसे बचाने के लिए संयुक्त प्रयास शुरू हुआ। आर्मी इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस टीम (army emergency medical response team) ने तुरंत कार्यभार संभाला और उसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट (airlift) करके जिला अस्पताल पहुंचाया।


    सेना की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, स्थानीय सेना यूनिट को गांव के सरपंच का फोन आया कि मोहम्मद रफीक खान की पत्नी 35 वर्षीय जरीना बेगम की तबीयत बहुत खराब है। वह चार महीने की गर्भवती हैं और ब्लिडिंग की वजह से बहुत बीमार पड़ गई हैं। समस्या यह थी कि पिछले हफ्ते की बर्फ के बाद पूरा माछिल सेक्टर कट गया है। इसलिए जमीनी रास्ते से वहां पर मेडिकल एक्सपर्ट्स को भेजना संभव नहीं था। ऐसे में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए IAF एयरक्राफ्ट को मौके पर भेजने का फैसला किया गया।

    पहले सेना के हेलीपैड पर लाई गई महिला
    गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिला को उसके पति और दो महिला रिश्तेदारों के साथ कुपवाड़ा में सेना के हेलीपैड पर ले जाया गया। इसके बाद कुपवाड़ा आर्मी हेलीपैड पर आर्मी इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस टीम ने कार्यभार संभाला। महिला का शुरुआती तौर पर इलाज किया गया और फिर आगे की मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। बयान में कहा गया कि इस मदद के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों की माछिल सेक्टर और कुपवाड़ा के स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

    रामबन में भी गर्भवती महिला को पहुंचाया था अस्पताल
    इससे पहले 15 जनवरी को सेना के जवानों ने सड़क पर बिछी चार से छह फुट बर्फ पर करीब 14 किलोमीटर चल कर गांव से गर्भवती महिला अस्पताल में पहुंचाया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुम अख्तर (25) को खराब मौसम के बीच मंगत इलाके से निकाला गया। सेना की स्थानीय इकाई को खारी तहसील के हरगाम से सरपंच और अन्य ग्रामीणों से सूचना मिली की एक गर्भवती महिला को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यता है। सैनिक चार से छह फुट बर्फ पर खुद रास्ता बनाते हुए पहुंचे और उन्होंने स्ट्रेचर से गर्भवती महिला को 14 किलोमीटर दूर अगनारी गांव पहुंचाया, वहां सेना की एक एंबुलेंस थी।

    Share:

    राहुल के बयान के बाद अब क्या होगा वरुण गांधी का रुख, क्या तीसरा रास्ता करेंगे अख्तियार ?

    Wed Jan 18 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के बयान के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) के रुख पर कयास लगाए जाने लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा में वरुण सहज नहीं हैं और वरुण के साथ कांग्रेस कभी सहज नहीं हो सकती है, इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved