img-fluid

पुलिस लाईन पर हुआ शस्त्र पूजन, डीजीपी शामिल हुए

October 05, 2022

उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर जहाँ उल्लास का माहौल है, वहीं सुबह पुलिस लाईन पर परंपरागत पूजन हुआ। आज सुबह भोपाल से प्रदेश के मुखिया डीजीपी उज्जैन पहुंचे और शस्त्रपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। पूजन के बाद बलि के रूप में कद्दू चढ़ाया गया और हर्ष फायर किया गया। शस्त्र पूजन के बाद डीजीपी महाकाल दर्शन करने गए और कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। विजयादशमी के उपलक्ष्य में आज सुबह से ही पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन की तैयारियाँ हो गई थीं। यहाँ परिसर में खड़े चमचमाते वाहनों को अधिकारियों ने तिलक लगाया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भोपाल से पुलिस प्रमुख डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल हुए। कार्यक्रम में एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल द्वारा शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायर किए। आईजी संतोषसिंह, डीआइजी अनिल कुशवाह, कमिश्नर संदीप यादव, कलेक्टर आशीषसिंह, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, इंद्रजीत बाकलवा सहित सीएसपी व थानाप्रभारी व अधिकारी मौजूद थे। शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायर किए गए। इस अवसर पर वाहनों और अश्वों का पूजन भी किया गया।


नागझिरी स्थित पुलिस लाईन पर विभाग द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। पिछले दो दिनों से पुलिस लाईन में शस्त्रों की सफाई की जा रही थी। पुलिस विभाग के 45 वाहन, 13 घोड़े और एके-47, एसएलआर गन, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास बंदूक सहित अन्य शस्त्रों की पूजा की गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक पूजन कार्यक्रम चला। पूजन के बाद कद्दू की बलि दी गई। शस्त्र पूजन के कार्यक्रम के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना महाकाल दर्शन के लिए रवाना हो गए और दर्शन के बाद वे महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। डीजीपी यहाँ 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की हिदायत स्थानीय पुलिस अधिकारियों को देंगे। विजयादशमी के मौके पर पहली बार डीजीपी शहर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

Share:

6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत सहित पेंशन भुगतान की माँग को लेकर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

Wed Oct 5 , 2022
उज्जैन। म.प्र. राज्य विद्युत मंडल एवं विभिन्न कंपनियों से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को 6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत सहित माह सितंबर की पेंशन भुगतान की मांग को लेकर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रदर्शन किया तथा ज्योतिनगर में म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन, मैनेजमेंट कं.लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के नाम एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved