ब्रसेल्स। बेल्जियम (Belgium) में एक फौजी की दो सप्ताह से सुरक्षा बल तलाश कर रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये फौजी भारी हथियारों से लैस (soldiers heavily armed) है और इसके पास देश के महामारी विशेषज्ञों की एक लिस्ट मौजूद है. जिन्हें वो निशाना बनाने की फिराक में है.
इस फौजी का नाम कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) है, जिसकी उम्र 46 साल है. कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) बेहतरीन हथियारों से लैस है और दो सप्ताह से लापता है. इंटरपोल समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश है. कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) यूगोस्लाविया, लेबनान, इराक और अफगानिस्तान में तैनात रह चुका है और कई अहम अभियानों में अपनी भूमिका निभा चुका है.
कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) को दक्षिण पंथी विचारों का माना जा रहा है. उसके पास शीर्ष महामारी विशेषज्ञों में से 10 के नाम हैं, जिनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) कोरोना महामारी के दौरान निर्णय लेने वाले विशेषज्ञों से नाराज है. क्योंकि उनके गलत फैसलों से देश में मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved