• img-fluid

    बेल्जियम के 10 नेताओं को जान से मारने निकला हथियारों से लैस फौजी

  • June 03, 2021

    ब्रसेल्स। बेल्जियम (Belgium) में एक फौजी की दो सप्ताह से सुरक्षा बल तलाश कर रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये फौजी भारी हथियारों से लैस (soldiers heavily armed) है और इसके पास देश के महामारी विशेषज्ञों की एक लिस्ट मौजूद है. जिन्हें वो निशाना बनाने की फिराक में है.
    इस फौजी का नाम कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) है, जिसकी उम्र 46 साल है. कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) बेहतरीन हथियारों से लैस है और दो सप्ताह से लापता है. इंटरपोल समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश है. कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) यूगोस्लाविया, लेबनान, इराक और अफगानिस्तान में तैनात रह चुका है और कई अहम अभियानों में अपनी भूमिका निभा चुका है.
    कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) को दक्षिण पंथी विचारों का माना जा रहा है. उसके पास शीर्ष महामारी विशेषज्ञों में से 10 के नाम हैं, जिनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) कोरोना महामारी के दौरान निर्णय लेने वाले विशेषज्ञों से नाराज है. क्योंकि उनके गलत फैसलों से देश में मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.



    बेल्जियम की मीडिया कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) को रैंबो नाम दे रही है. मीडिया के मुताबिक कार्पोरल जर्गेन कॉनिंग्स(Corporal Jurgen Conings) ने घर छोड़ने से पहले अपनी पार्टनर से उसे खुद को माफ करने की अपील की. उसके निशाने पर बेल्जियम के रक्षामंत्री भी हैं. कॉनिंग्स की कार से रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया गया है.
    बेल्जियम के सबसे बड़े कोरोना महामारी एक्सपर्ट मार्क वान रैंस्ट को सेफ हाउस में ले जाया गया है, ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. मार्क कोरोना से जुड़े कई फैसलों में अहम भूमिका निभा चुके हैं. बताया जा रहा है कि कॉनिंग्स गायब होने से पहले ही मार्क का पता ढूंढ रहा था. बेल्जियम की पुलिस ने कॉनिंग्स की पूर्व पत्नी और एक वकील को कस्टडी में ले लिया है.

    Share:

    UP : कानपुर में BJP नेता की बर्थडे पार्टी में आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पकड़ा तो छुड़ा ले गए साथी

    Thu Jun 3 , 2021
    कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भले ही सूबे को हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों से मुक्त करने का दावा करते हों लेकिन उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही पुलिस से भिड़कर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को छुड़ाने का काम रहे हैं. जिसकी मिसाल कानपुर (Kanpur) में देखने को मिली. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved