• img-fluid

    इंदौर आए अरमान मलिक बोले, जितना बड़ा घराना उतना ज्यादा नुकसान

  • December 18, 2022

     

    • नंबर वन यारी जाम फेस्ट में निकिता गांधी के साथ करेंगे लाइव कंसर्ट

    इंदौर। जितना बड़ा घराना होता है या नाम होता है। उतना ही ज्यादा नुकसान होता है। मैंने कभी अपने परिवार के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। जब सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ऑडिशन देने गया था, तो सरनेम नहीं लिखवाया था। यही सोचकर कि लोग अगर मेरे गाने को जज करें, तो वह केवल मुझसे जज करें ना कि मेरे मलिक सरनेम से।

    इंदौर आए अरमान मलिक ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही। वे इंदौर में नंबर वन यारी जाम फेस्ट में निकिता गांधी के साथ लाइव कंसर्ट में परफॉर्म करने वाले हैं। इंदौर में अरमान मलिक का यह पहला लाइव कंसर्ट है और उन्होंने इसके लिए एक खास गाना भी तैयार किया है। अरमान ने बताया कि मैं पहला सिंगर हूं परिवार में, लेकिन संगीत से जुड़े मेरे खानदान के हर सदस्य ने मुझे इसके लिए सपोर्ट किया है। मैंने बचपन में ही सोच लिया था कि मैं खुद की पहचान बनाऊंगा।


    बचपन से सीखा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत : निकिता गांधी ने बताया कि इंदौर में इससे पहले हाल ही में बादशाह के साथ परफॉर्म करने के लिए आ चुकी हूं। बचपन से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा है, लेकिन मौका तमिल, तेलुगु, बंगाली और चाइनीस फिल्मों में भी मिला है। निकिता का कहना है कि मुझे लगता है कि जब आप हर तरह का अभिनय कर सकते हो, तो गा भी सकते हो।

    Share:

    नागदा क्षेत्र को कम्प्यूर हार्डवेयर, कार्बन क्रेडिट, ई-वेस्ट जैसे उद्योगों की जरुरत

    Sun Dec 18 , 2022
    नागदा। मप्र शासन उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से नागदा के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल समाजसेवी राजेश सकलेचा, सुमित मेहता ने मंत्री सकलेचा को नागदा क्षेत्र को कम्प्यूटर हार्डवेयर, कार्बन क्रेडिट, ई-वेस्ट जैसे उद्योगों की जरुरत होना बताया। जिसे लेकर मंत्री सकलेचा ने आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved