नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के दौरान मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर पहली बार बैटिंग करते हुए नजर आए. इससे पहले गेंदबाजी के दौरान इस ऑलराउंडर का जलवा फैन्स ने देखा था. आईपीएल में अपने बैटिंग डेब्यू पर अर्जुन पिता सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. मुंबई इंडियंस यह मैच तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन अर्जुन ने इस दौरान एक छक्के की मदद से नौ गेंदों पर 13 रन जरूर ठोक दिए.
अर्जुन तेंदुलकर बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस में खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए शतक ठोक दिया था. जिसके बाद से ही हर किसी की नजरें उनपर थी. दो साल तक बैंच पर बैठाने के बाद अर्जुन को इस सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने डेब्यू का मौका दिया.
पारी की शुरआत और अंत में अर्जुन से गेंदबाजी कराई गई. इस दौरान वो टेस्ट में सटीक पाए गए. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें तीसरा ओवर दिया गया तो इसमें उन्होंने 31 रन पड़वा दिए. इसके बाद एक बार फिर अर्जुन की आलोचना हुई. पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद अर्जुन ने दिशाहीन गेंदबाजी की और फिर जमकर रन लुटाए.
गुजरात के खिलाफ अर्जुन ने वापसी की और गेंदबाजी के दौरान अपने दो ओवरों में उन्होंने नौ रन दिए और दो विकेट भी निकाले. बल्लेबाज के तौर पर वो डेब्यू आईपीएल मैच में रन बनाने के मामले में पिता से आगे निकल गए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू आईपीएल मैच 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में सचिन ने 12 रन बनाए थे. अर्जुन पिता से एक रन ज्यादा यानी 13 रन बनाकर इस मैच में आउट हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved