• img-fluid

    भाजपा महासचिव से मिलने पहुंचे महाभारत के अर्जुन

  • October 23, 2023

     

    राजनेता की सफलता का राज उसकी साफ नीयत: अर्जुन

    इंदौर। विश्व प्रसिद्ध कालजयी धारावाहिक महाभारत के अर्जुन (Arjun) कल अपने निजी कार्य से इंदौर (Indore) आए और बगैर किसी तय कार्यक्रम के सीधे भाजपा (BJP) महासचिव से मिलने के लिए पहुंचे, जहां पर दोनों ने मध्यप्रदेश और शहर के चुनावी माहौल पर काफी देर चर्चा की। अभिनेता अर्जुन ने इस दौरान कहा कि राजनेता की सफलता का राज उसकी साफ नीयत, जनता से जुड़ाव और उसकी संवेदनशीलता होती है।


    अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने शहर आए धारावाहिक महाभारत के साथ ही कई फिल्मों अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोडऩे वाले प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कल बगैर किसी तय कार्यक्रम के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। अभिनय के साथ ही राजनीति में रुचि रखने के चलते मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर दोनों के बीच लंबी चर्चा भी हुई। सीरियल की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अर्जुन कहने लगे कि किसी सीरियल को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में उसकी चमकदार पैकेजिंग के बजाय उसकी आत्मा का शुद्ध होना जरूरी होता है। इसी तरह किसी राजनेता की सफलता के पीछे उसकी मार्केटिंग के बजाय उसकी नीयत, उसके जनता से जुड़ाव, जनसमस्याओं के प्रति उसकी संवेदनशीलता जिम्मेदार होती है। यह गुण मैं सदैव कैलाश जी में पाता हूं और इसी कारण इनसे मिलने के लिए आया हूं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैलाशजी के नेतृत्व में इंदौर ही नहीं पूरा मध्यप्रदेश विकास के नए सोपान रचेगा।

    मां बिजासन का आशीर्वाद ले भक्तों को बांटा चाय प्रसाद

    लगभग 25 वर्षों से मां भगवती के शारदीय और चैत्र नवरात्रों में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सेवा का कार्य मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा है। मातारानी बिजासन के दरबार में माथा टेकने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने माता से आशीर्वाद प्राप्त किया और पहुंच गए भक्तों की सेवा करने मां शक्ति मंडल के पंडाल में। पंडाल में पहुंच माता के भक्तों को चाय प्रसाद का वितरण होता देख विजयवर्गीय खुद को माता के भक्तों की सेवा करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने भी भक्तों को चाय प्रसाद का वितरण करना शुरू कर दिया। मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिदिन लगभग 400 लीटर दूध की चाय एवं 500 किलो आटे से निर्मित पूड़ी एवं सब्जी प्रसाद और 300 लीटर छाछ वितरित की जाती है। महाअष्टमी पर 700 लीटर दूध की खीर बनवाकर मंडल द्वारा प्रसाद स्वरूप वितरित की जाती है । 9 दिनों में मंडल द्वारा गरीब 50 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी भी भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित की जाती है। सभी भक्तों के लिए पूरे समय आरओ जल की व्यवस्था भी मंडल द्वारा की जाती है।

    महाअष्टमी पर विभिन्न पंडालों में विजयवर्गीय ने की महाआरती

    विधानसभा 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (BJP candidate Kailash Vijayvargiya) कल महाअष्टमी के दिन चुनाव प्रचार से दूर रहे, मगर महागौरी मां की आराधना करने के लिए विभिन्न पंडालों में पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई स्थानों पर महाआरती करते हुए मातारानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। विजयवर्गीय कल सबसे पहले महाअविनाशि आश्रम अखंडधाम पहुंचे, जहां श्री मारवाड़ी क्षत्रिय माली समाज द्वारा आयोजित गरबे में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। इसके बाद टाटा स्टील चौराहा पर मां कालका की आरती कर वे संगम नगर में विभिन्न गरबा पंडालों में भ्रमण पर निकले। विजयवर्गीय दशरथबाग में विध्यांचल सोशल ग्रुप के गरबा उत्सव, हंसदास मठ में केसरिया जैन गरबा मंच, रामबलीनगर में नवदुर्गा कार्यक्रम महाआरती में भी पहुंचे, जहां उन्होंने माता की आराधना की। अंत में वे एयरपोर्ट रोड स्थित पटेल नगर दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर पहुंचे, जहां पर बंगाली समाज स्वर्णकार समिति द्वारा आयोजित शारदीय दुर्गा उत्सव में माता की भक्ति की।

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान, पैसे लेकर कमलनाथ ने बांटें टिकट | Kailash Vijayvargiya's big statement about Kamal Nath, Kamal Nath distributed tickets after taking money

    Mon Oct 23 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved