• img-fluid

    डोनेशन पोस्ट पर ट्रोल हुए Arjun Kapoor, बोले- मैं इतना कमाता तो मांगता नहीं

  • April 17, 2021

    मुंबई। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर ट्रोलिंग के शिकार होते रहते हैं. जब रिलेशनशिप (Relationship) की बात आती है तब अर्जुन(Arjun Kapoor) का मजाक उड़ाया जाता है, जब स्टारकिड्स(Starkids) को लेकर बहस छिड़ती है तब भी अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) को घसीटा जाता है. लेकिन इस बार वो कुछ अलग कारणों के चलते ट्रोल हुए हैं.

    अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे की फोटो पोस्ट की जो गंभीर बीमार से जूझ रहा है. इसके साथ उन्होंने डोनेशन लिंक दिया. अर्जुन ने कैप्शन में लिखा ‘आप सभी से अनुरोध है कि इस छोटे बच्चे के लिए जितना हो सके मदद करिए.’ जिसके लिए कुछ लोग उन्हें बुरा भला कहने लगे. यूजर्स का कहना था कि वो खुद भी दे सकते हैं. ऋचा शर्मा नाम की यूजर ने लिखा ‘आपकी एक दिन की आय उसकी जिंदगी बचा सकती है.’ इस पर अर्जुन ने भी अपना जवाब दिया है.



    अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने जवाब में लिखा ‘असल में ऋचा अगर मैं 16 करोड़ एक दिन में कमा रहा होता तो निश्चित रूप से मुझे इस पोस्ट को करने की जरूरत नहीं थी लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि 16 करोड़ का खर्च मैं नहीं उठा सकता. मैं जितनी मदद कर सकता था मैंने अपने हिस्से की कर दी है और इस पोस्ट को आगे के लिए बढ़ा दिया है. ऐसी बातों की जगह मदद करना ज्यादा अच्छा होगा.’
    बात करें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्कफ्रंट की तो अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आए थे. इस फिल्म में अर्जुन के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं. हालांकि फिल्म को दर्शकों की ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थीं. वहीं अब अर्जुन जल्द ही रकुल प्रीत सिंह के साथ डांस वीडियो सॉन्ग ‘दिल है दीवाना’ में नजर आने वाले हैं. इसकी अर्जुन और रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर कर दी है. ये गाना 17 अप्रैल को रिलीज होने वाला है.

    Share:

    Kareena Kapoor ने शेयर की पति संग दोनों बेटों की तस्वीर,

    Sat Apr 17 , 2021
    मुंबई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल इन दिनों वे अपने छोटे बेटे को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि उनके छोटे बेटे को अभी तक कोई देख नहीं सका. कुछ दिनों पहले करीना के पिता रणधीर कपूर (Randheer Kapoor) ने गलती से अपने छोटे पोते यानी करीना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved