बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पहली बार साथ में काम करेंगे। दोनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी हैं, जबकि इसके प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू होगी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने मंगलवार को ट्वीट किया-‘सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में दिखाई देंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करेगी। यह फिल्म पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित और रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित है। फिल्म की शूटिंग 2020 के अंत में शुरू होगी।’
फिल्म में फातिम सना शेख और अली फजल भी होंगे। फिल्म ‘भूत पुलिस’ का फर्स्ट लुक पिछले साल अप्रैल में अली फजल ने सोशल मीडिया पर जारी किया था। निर्देशक पवन कृपलानी ने फोबिया और रागिनी एमएमएस जैसी फिल्में बनाई हैं। अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं। इसके अलावा अर्जुन कपूर एक क्रॉस बॉर्डर फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह होगी। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।
वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वह इस साल के शुरू में फिल्म तानाजी में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वह फिल्म जवानी जानेमन में नजर आए थे। हाल में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में सैफ अली खान ने कैमियो किया है।