img-fluid

शूट पर लौटे अर्जुन कपूर, फोटो शेयर कर बताया कैसा रहा अनुभव

July 12, 2020

तीन महीनों तक शूटिंग से दूर रहने के बाद अब एक्टर्स शूटिंग पर लौटने लगे हैं। हाल ही में तापसी पन्नू और विद्या बालन ने सेट पर लौटने की जानकारी दी थी। वहीं अब अर्जुन कपूर भी शूटिंग पर लौट गए हैं।

अर्जुन खुद तो काम दोबारा शुरू कर ही रहे हैं, साथ ही दूसरों से भी फिर से काम शुरू करने की सलाह दे रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके चारों तरफ कैमरा हैं, वहीं सारे क्रू मेंबर्स ने पीपीई किट और मास्क पहने हुए हैं।

अर्जुन ने फोटो के कैप्शन में लिखा- ”मुझे लगता है कि हम सभी को इस न्यू नॉर्मल के साथ तालमेल बिठाना होगा और आहिस्ता-आहिस्ता अपनी लाइफ को फिर से शुरु करना होगा। मेरी वर्कलाइफ फिर से शुरु हो गई है और मैंने 4 महीने बाद फिर से शूट किया है। सब बदल चुका है, नई दुनिया का नियम स्वीकार है।

बता दें एक्टर अर्जुन कपूर की ये फोटो एक कॉमर्शियल शूट की है। शूट के अनुभव को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि वो पहले डर गए थे, लेकिन जब उन्होंने सुरक्षा के इतंजाम देखे तो उन्हें सहज महसूस हुआ। अर्जुन का कहना है कि शुरुआत में बाहर निकलकर काम करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन बाद में ठीक लगने लगेगा। सेट पर लोगों को देखकर मुझे भी अच्छा महसूस हो रहा है।

फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स ने अपने काम को दोबारा शुरु कर दिया है। कई स्टार्स को स्टूडियोज के बाहर डबिंग सेशन के लिए स्पॉट किया गया तो कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों की शूटिंग भी शुरु कर दी है।

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग अगले महीने से शुरु होने जा रही हैं, वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग भी इस महीने शुरु हो रही हैं।

Share:

उज्जैन जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटटिव मरीज मिले

Sun Jul 12 , 2020
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 796 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 4 उज्जैन, 1 बडऩगर, 1 महिदपुर और 1 घट्टिया निवासी है। जिले में 29 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 887 तक पहुंच गया। वहीं अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved