नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत(India) के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले(won gold medal) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)आज करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन (Inspiration) बन चुके हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं। न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स भी नीरज पर गर्व करते नहीं थक रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर नीरज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट को अपनी इंस्पिरेशन बताया है। साथ ही वेट लूज़ जर्नी को लेकर अपना दर्द बयां किया है।
हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया था। जब वो थोड़े मोटे हुआ करते थे। अर्जुन ने दो फोटो को लेकर एक कोलाज शेयर किया था जिसमें एक साइड वो काफी हेल्थी नज़र आ रहे थे और दूसरी तरफ काफी फिट। कोलाज को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा था, ‘पहले मैं बहुत मोटा, बहुत परेशान था… नहीं नहीं यह उन पोस्ट में से नहीं है। बस इतना बताना चाह रहा हूं कि मुझे अपनी जिंदगी के हर अध्याय से प्यार है। वो दिन भी और अब भी, हर रास्ते पर मैं हमेशा वैसा ही रहा हूं जैसा हूं। हर पल को मैं मनाता हूं। हर किसी की तरह मैं भी आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा हूं। मेरी मां ने बताया कि जिंदगी का हर पड़ाव एक यात्रा है और आपको इस पर हमेशा काम करते जाना होगा। इसका अर्थ अब मैं पहले से कहीं ज्यादा समझता हूं। मुझे प्यार है कि मैं खुद को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं… हर दिन।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved