भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग (Believing) ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के दिए उस बयान को लेकर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है, जिसमें मसूद ने शरीयत बचाने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के मुस्लिम नेताओं से एकजुट होकर आगे आने के लिए कहा था। मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सारंग ने गुरुवार को कहा कि मसूद जैसे लोग भूल जाते हैं कि यह देश संविधान से चलता है और विघटन की बातें करने वालों को ठीक कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग शरीयत चाहते हैं, वो वहां जाकर रह सकते हैं जहां शरीयत चलता है।
मसूद के वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सहकारिता व खेल मंत्री सारंग ने कहा, ‘आरिफ मसूद जैसे विघटनकारी लोग ये भूल जाते हैं कि ये देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा। और यदि तुम शरीयत की इतनी ही बातें कर रहे हो तो शरीयत को मानोगे? शरीयत में तो ये भी लिखा है कि फोटो लगाना भी हराम है, गाने बजाना भी हराम है। शरीयत में तो लिखा है कि जो चोरी करे उसके हाथ काट दो, तो ये तो खुद चोरी चकारी करके ही तो नेतागिरी कर रहे हैं।’
मसूद ने बेंगलुरू में दिया था शरीयत वाला बयान
दरअसल जिस वीडियो को लेकर आरिफ मसूद निशाने पर आए हैं, वह वीडियो 24 नवंबर का बेंगलुरू का है, जब वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके इसी वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। वीडियो में मसूद को एक सभा को संबोधित करते और शरीयत की वकालत करते सुना जा सकता है।
मुस्लिम नेताओं से पूछा- क्या शरीयत के खिलाफ जाओगे
उस वायरल वीडियो में मसूद कह रहे हैं.. ‘मैं आपको मध्य प्रदेश की विधानसभा का एक किस्सा सुनाना चाहता हूं। मैं मध्य प्रदेश की विधानसभा का सदस्य हूं। मैं उन लीडरान की तरफ मुखातिब हूं, जो लीडरान सियासी पार्टी के अंदर यह सोच रहे हैं कि हम अपने नेता के खिलाफ कैसे जाएंगे। तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप नेता के खिलाफ नहीं जाना चाहते तो क्या शरीयत के खिलाफ जाना चाहते हैं। आपको फैसला लेना होगा।’
मसूद बोले- उठो और खड़े होव और शरीयत बचाने का फैसला लो
आगे उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश के अंदर NRC का मौका आया, जैसे ही रात में ऐलान हुआ कि हिंदुस्तान के अंदर NRC लागू होगी, मध्य प्रदेश में उस वक्त 15 महीने की हमारी कांग्रेस की सरकार थी, मैंने उसी रात ऐलान कर दिया था कि मुख्यमंत्री जी अभी दो घंटे हो गए, आपका जवाब नहीं आया। अगर आपने मध्य प्रदेश के अंदर NRC लागू करी और आपका जवाब नहीं आया तो ये आरिफ मसूद आपकी पार्टी और इस असेंबली का मेंबर नहीं रहेगा। मैं कहना चाहता हूं उन तमाम पार्टियों को चाहे आंध्र प्रदेश के हों, चाहे बिहार के हों, उठो और खड़े होव, और शरीयत बचाने के लिए फैसला लो और ईमानदारी का जज्बा पेश करो। ‘
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved