न मंजिलों को न हम रहगुजऱ को देखते हैं
अजब सफऱ है कि बस हम-सफऱ को देखते हैं।
आइये साब आज बात करें उन सहाफियों (पत्रकारों) की जिन्होंने अपने-अपने ठिये बदल लिए हैं। ये तो आप जानतेई हो के न्यूज़ 18 छोड़ के अपना नया चैनल लांच करने में दिलोजान से जुटे प्रवीण दुबे साब के चैनल में न्यूज़ 18 से दो सीनियर सहाफियों ने आमद दी है। न्यूज़ 18 के वजूद से पेले मतलब ई टीवी के ज़माने से वहां काम कर रहे मोहम्मद आरिफ ने प्रवीण दुबे के नए चैनल को ज्वाइन कर लिया है। आरिफ यहां इनपुट हेड रहेंगे। निहायत सादा मिजाज़ के आरिफ भाई वो इंसान हैं जो हर जि़म्मेदारी उठाने में माहिर हैं। उधर 12 सालों से पेले ई टीवी और फिर न्यूज़ 18 में स्पेशल कोरेस्पांडेंट रहे भन्नाट सहाफी मनोज राठौर ने भी प्रवीण दुबे के अब तक अनाम न्यूज़ चैनल मे बतौर सीनियर स्पेशल कोरेस्पांडेंट एंट्री ली है। मनोज हरफऩमौला रिपोर्टर हैं। क्राइम से लेके पोलिटिकल रिपोर्टिंग के माहिर माने जाते हैं। पता चला है के आईबी 24 रायपुर देख रहे सीनियर सहाफी नवीन सिंह ने भी प्रवीण भाई के चैनल की रायपुर एडिटर की कुर्सी संभाल ली है। यहां खलील भाई आईएण्डी 24 छोड़ के टेक्नीकल हेड हो गए है। सूरमा के अय्यार बताते हैं के 1 मार्च तक बाकी लोग भी यहां आमद दे देंगे। भोपाल में आईएसबीटी के पास चैनल का स्टूडियो बन के तैयार हो गया है। छोटे मोटे काम बचे हैं। मार्च के पहले हफ्ते में इस नए चैनल का ड्रायरन शुरु हो जाएगा।
कैमरापर्सन के अपॉइंटमेंट
गुजिश्ता 11 ससलों से एएनआई में कैमरा चला रहे नितिन कुशवाह साब ने पीटीआई में सीनियर केमरामेन के ओहदे पे आमद दी है। वहीं एएनआई में 4 नए केमरामेन रखे जाने की खबर है। 2011 में बीटीवी से शुरुआत करने वाले गणेश तिवारी ने एएनआई का दामन थाम लिया है। वहीं हिमांशु श्रीवास न्यूज़ नेशन छोड़ के एएनआई में केमरामेन हो गए हैं। शिवम कुशवाह ने भी बतौर केमरामेन एएनआई ज्वाइन किया है। वहीं आकर्ष शर्मा जो बंसल न्यूज़ में रिपोर्टर थे, अब एएनआई में रिपोर्टर हो गए हैं। शुभम प्रजापति ने टीवी 27 में आमद दी है। आप सभी हजऱात को अपने नए काम की बहुत मुबारकबाद।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved