img-fluid

अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी की पत्नी का छलका दर्द, कहा- जानती हूं आपने इतने सालों तक क्या झेला

December 19, 2022

नई दिल्‍ली । फीफा वर्ल्ड कप 2014 (fifa world cup 2014) का फाइनल मुकाबला हारने वाली अर्जेंटीना (Argentina) की टीम के प्रमुख खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) उस समय काफी मायूस नजर आए थे। खिताबी मैच में हार झेलने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। वहीं, जब 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीता तो भी उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन इस बार खुशी के आंसू थे। ये बात उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Antonella Roccuzzo) जानती हैं।

अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो का दर्द भी खिताबी जीत के बाद छलका है। उन्होंने कहा है कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला। जब टीम 2014 में WC का फाइनल हारी थी तो भी एंटोनेला उनके साथ रिलेशन में थीं। वे जानती हैं कि उस समय उनकी हालत क्या थी।


अब विश्व विजेता बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मेसी और अपने बच्चों की और खुद की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “विश्व चैंपियन। मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे शुरू किया जाए… हम आपके लिए कितना गर्व महसूस करते हैं। हमें कभी हार न मानने के लिए सिखाने के लिए धन्यवाद कि हमें अंत तक लड़ना है। अंत में यह हो गया कि आप एक विश्व चैंपियन हैं, हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला, आप इसे क्यों हासिल करना चाहते थे! चलो अर्जेंटीना चलें।”

रविवार की रात दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया। एक्स्ट्रा टाइम तक मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट में मैच गया, जहां 4-2 से अर्जेंटीना की टीम ने बाजी मारी। फ्रांस की टीम लगातार दूसरा खिताब जीतने से चूक गई। इस मैच में मेसी ने 2 और काइलियन एमबाप्पे ने 3 गोल किए।

Share:

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंतर्कलह तेज, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Mon Dec 19 , 2022
हैदराबाद । दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना (Telangana) में अगले साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं और फिर से सत्ता में आने का ख्वाब देख रही कांग्रेस पार्टी (congress party) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रविवार को कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह तब खुलकर सामने आ गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved