• img-fluid

    कोपा अमेरिका का खिताब अर्जेंटीना ने जीता:फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया

  • July 15, 2024

    मियामी. कोपा अमेरिका (Copa America) का खिताब (title) अर्जेंटीना (Argentina ) ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीत लिया है। कोपा अमेरिका फाइनल मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में कोलंबिया और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। जिसमें अर्जेंटीना ने कोलंबिया (Colombia ) को 1-0 हराया। कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2001 का फाइनल खेला था और अपनी मेजबानी में चैंपियन बनी थी। वहीं अर्जेंटीना डिफेंडिंग चैंपियन थी।


    हाफ टाइम तक दोनों टीमों की ओर से नहीं हुए गोल
    हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा। हालांकि, अर्जेंटीना और कोलंबिया दोनों को मौके मिले, पर कोई भी टीम बढ़त लेने में सफल नहीं हुई।

    वहीं मैच के 36वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चोटिल हो गए और 2 मिनट के लिए मैच रूका। वहीं इससे पहले 27वें मिनट में कोलंबिया के जॉन कोरडोबिया को येलो कार्ड दिखाया गया।

    64वें मिनट में मेसी हुए फिर से हुए चोटिल, मैच से हुए बाहर
    दूसरे हाफ में मैच के 64वें मिनट में एक बार फिर से मेसी चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह निकोलस गोंजालेज को आना पड़ा। जब मेसी मैदान से बाहर गए तब तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं। मेसी बाहर जाने से काफी निराश थे वह रोते हुए नजर आए।

    ज्यादा भीड़ की वजह से देरी से शुरू हुआ फाइनल
    मियामी में कोपा अमेरिका का फाइनल देखने के लिए स्टेडियम के बाहर ज्यादा भीड़ उमड़ गई। कोलंबिया और अर्जेंटीना के बीच खेले जा रहे फाइनल को देखने के लिए बिना टिकट वाले भी पहुंच गए, जिसके बाद स्टेडियम के बाहर भागदौड़ सी स्थिति बन गई।

    पुलिस ने बिना टिकट वाले लोगों को गिरफ्तार किया। ज्यादा भीड़ की वजह से मैच करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुई। वहीं आयोजकों को घोषणा करनी पड़ी की बिना टिकट वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं है, इसलिए वह लौट जाएं।

    अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को हराया
    डिफेंडिग चैंपियन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को 2-0 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। लियोनेल मेस्सी की अगुआई में ला एल्बिसेलेस्टे ने ग्रुप स्टेज में चिली, इक्वाडोर और पेरू पर जीत हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

    कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हराया
    दूसरी ओर, कोलंबिया ने टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज का प्रदर्शन किया है। कोलंबिया ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को 1-0 से हराया। टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

    उरुग्वे और अर्जेंटीना सबसे सफल टीम
    कोपा अमेरिका की अर्जेंटीना सफल टीम है। रिकॉर्ड 16 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं ने 15 बार यह खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील 9 और पराग्वे, चिली और पेरू की टीम 2-2 बार खिताब जीत चुकी हैं।

    Share:

    देश में नए वायरस ने दी दस्‍तक, गुजरात में दो दिन में 5 बच्चों की मौत, जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल

    Mon Jul 15 , 2024
    अहमदाबाद (Ahmedabad) । कोरोना के खौफ से देश अभी उबरा ही था क‍ि एक नए वायरस (New Virus) ने दशहत मचा दी है. गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा (Sabarkantha) और अरावली जिलों (Aravalli districts) में ‘चांदीपुरा’ नामक एक वायरस (Chandipura virus) ने दस्तक दे दी है. इसे मिस्‍ट्री वायरस कहा जा जा रहा है. दावा क‍िया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved