ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। साबेला का यहां के आईसीबीए अस्पताल में निधन हो गया।
अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, “हमें इस बात की सूचना देते हुए काफी दुख हो रहा है कि एलेजेंड्रो साबेला का दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया।”
साबेला 2011 से 2014 तक अर्जेंटीना के कोच थे। उनके कोच रहते ही टीम ने 2014 के फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। टीम हालांकि फाइनल हार गई थी। वह शानदार मिडफील्डर भी थे और अर्जेंटीना के लिए उन्होंने आठ मैच खेले थे।
वह रिवर प्लेट, शेफील्ड युनाइटेड और लीड्स युनाइटेड जैसे फुटबॉल क्लबों के लिए खेले थे। साबेला के निधन की खबर डिएगो माराडोना के निधन के दो सप्ताह बाद आई है। वह माराडोना के साथ 1980 दशक की शुरुआत में खेल चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved