ब्यूनस आयर्स। भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेटीना की बी टीम के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में अर्जेंटीनी टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 11वें मिनट में ही सोल पागेला ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
मेजबान टीम के मजबूत डिफेंस के सामने भारत के लिए पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करना मुश्किल हो रहा था। भारत को हालांकि 23वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर के प्रयास को विपक्षी टीम की गोलकीपर ने रोक लिया।
43वें और 51वें मिनट में अर्जेटीना को दो और पेनाल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन भारत के डिफेंस ने यह सुनिश्चित किया कि अर्जेटीना गोल नहीं कर पाए। 54वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर सलिमा ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
अर्जेटीना को आगे निकलने का एक और मौका मिला। 57वें मिनट में उसके हिस्से एक और पेनाल्टी कॉर्नर आया जिस पर गोरजेलानी ने गोल कर टीम को जीत दिला दी। बता दें कि इससे पहले मैच में भारतीय टीम ने अर्जेटीना की जूनियर टीम के साथ 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved