img-fluid

आपके स्मार्टफोन में आ रही है 5जी नेटवर्क की समस्या? जानें बेहतर कनेक्टिविटी के उपाय

April 21, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन (smartphone) में बड़े-बड़े अपडेट के साथ लोगों को कई तरह के नए फीचर्स (New features) मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, जब से 5जी नेटवर्क आया है, तभी से स्मार्टफोन की स्पीड काफी बढ़ गई है। हालांकि, अभी भी 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार जारी है। ऐसे में काफी लोगों को 5जी स्पीड सही से नहीं मिलती है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन (smartphone) में 5जी नेटवर्क (5G network) की समस्या से परेशान हैं तो आपको इस खबर को पढ़ना चाहिए।


फोन और नेटवर्क का तालमेल जरूरी
हर 5जी स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क (5G network) को सही से नहीं संभाल पाता है। देश में एयरटेल एनएसए 5जी नेटवर्क देता है। वहीं, जियो एसए तकनीक पर काम करता है। कुछ पिछली जेनरेशन के 5जी डिवाइस में 5जी एसए तकनीक नेटवर्क काम नहीं करता है। फोन 5जी नेटवर्क को एयरटेल सिम के साथ सपोर्ट करता है, मगर जियो सिम के साथ सही से काम नहीं करता है।

सही स्लॉट का करें चुनाव
कई बार फोन में दिया गया फोन स्लॉट 5जी नेटवर्क के साथ तालमेल नहीं बैठा पाता है। कई फोन में सिर्फ सिंगल सिम 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। ऐसे में हमेशा 5जी सिम के लिए सही स्लॉट का चुनाव करें। अधिकतर फोन में प्राइमरी तौर पर 5जी नेटवर्क स्लॉट दिया गया होता है।

फोन नंबर पर ऑन करें 5जी नेटवर्क
अक्सर देखा गया है कि लोग 5जी फोन खरीद लेते हैं, मगर अपने फोन पर 5जी सर्विस ऑन नहीं करते हैं। अगर आप भी अपने फोन में सिम लगाने के बाद ऐसी गलती हैं तो 5जी नेटवर्क नहीं मिलेगा। 5जी नेटवर्क सिम देने वाली कंपनी पर भी निर्भर करता है। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या एप से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आपके नंबर पर 5जी नेटवर्क ऑन नहीं हैं तो उसे ऑन कर सकते हैं।

सिम अपग्रेड
5जी नेटवर्क का लाभ लेने के लिए आपको अपने पुराने सिम को अपग्रेड करना होगा। अगर आपका सिम कार्ड पुराने 4जी और 3जी नेटवर्क पर काम कर रहा है तो उसे अपग्रेड करने की जरूरत है।

नेटवर्क टाइप
कई बार यूजर्स अपने फोन में 5जी नेटवर्क के लिए सबकुछ सही होने के बाद भी इसका एक्सेस नहीं ले पाते हैं। फोन की सेटिंग में कई बार 4जी नेटवर्क या पुराना नेटवर्क काम कर रहा होता है। ऐसे में आपको फोन की सेटिंग में जाकर 5जी नेटवर्क टाइप को चुनना होगा।

Share:

Maldives में संसदीय चुनाव आज, सोमवार को आएंगे नतीजे

Sun Apr 21 , 2024
माले (Male)। मालदीव (Maldives) की राजनीति में पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election .) के बाद से काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। अब भारत (India) का पड़ोसी देश (Neighboring Country) 20वें संसदीय चुनाव (20th Parliamentary elections) के लिए पूरी तरह तैयार है। आज मालदीव में चुनाव होना है, जिसके नतीजे कल यानी सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved