• img-fluid

    क्‍या आप भी गर्दन व पीठ दर्द की समस्‍या से हैं परेंशान तो करें ये स्ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज

  • December 06, 2020

    आज के इस वर्तमान समय में व्‍यक्ति अधिक पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है इसलिए लोगों की पीठ, गर्दन, पैरों, हाथों में तेज दर्द और सूजन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज हर कोई इस समस्‍या से परेंशान हो सकता है । इस समस्‍या में इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस को करना हो सकता है लाभदायक तो आईये जानतें हैं –

    ज्वॉइंट स्ट्रेचिंग

    इस एक्सरसाइज को करने के लिए पहले सीधे खड़े हो जाएं, फिर कमर की सीध में कोई टेबल रख लें और उस पर एक पैर रखें। दूसरा पैर जमीन पर रहने दें। अब सिर टेबल पर रखते हुए पैर के घुटने से मिलाने की कोशिश करें और सामने की ओर झुकें। थोड़ी देर इसी पोजिशन में बने रहें। ऐसा ही दूसरे पैर से भी करें। इसे कम से कम 10 बार दोहराएं।

    हैंड स्ट्रेचिंग

    इसे करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं, फिर अपने दोनों हाथों को सामने रखें। एक हाथ की हथेली को ऐसा रखें जैसा आप किसी को रोक रहे हों और दूसरे हाथ से उस हाथ की उंगलियों को अपनी तरफ मोड़ें। कुछ देर ऐसे ही रहें। ऐसा ही दूसरे हाथ से करें। इसे कम से कम 10 बार रिपीट करें।

    काफ मसल्स स्ट्रेचिंग

    दोनों पैरों को ऐसे फैलाएं कि उनके बीच कम से कम 12 से 15 इंच की दूरी रहे। अब सिर को जमीन के पास ऐसे लाएं कि आप मुड़ जाएं या बेंड हो जाएं। अब सांस छोड़ते हुए कंधे, गले और सिर को रिलैक्स पोजीशन में ढीला छोड़ दें। इस दौरान अपने हाथों को पीछे रखें और कुछ देर ऐसे ही रहें। फिर वापस पुरानी पोजीशन में आ जाएं, ऐसा कम से कम 10 बार करें।

    ट्राइसेप्स स्ट्रेचिंग

    यह स्ट्रेचिंग बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले व्रजासन में बैठें। एक हाथ को पीछे की तरफ लेकर जाएं और रीढ़ की हड्डी से टच करें। इसके लिए अपने दूसरे हाथ की मदद लें। कुछ देर ऐसे ही बने रहें। अब दूसरे हाथ से भी ऐसा करें। इसे कम से कम 10 बार दोहराएं।

    कोबरा स्ट्रेच

    पेट के बल सीधे लेट जाएं, अब हथेलियों के सहारे छाती को ऊपर उठाएं। मुंह को ऊपर की तरफ रखें। अब कमर वाले हिस्से को आसमान की तरफ खींचें। कुछ देर ऐसे ही रहें, फिर पुरानी पोजीशन में आ जाएं। इसे कम से कम 10 बार करें।

    फॉर्वर्ड स्पाइन स्ट्रेचिंग

    पैर सामने की ओर सीधे रखकर बैठ जाएं, पैरों को एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर फैला लें। अब सांस अंदर लें। हाथों से पैरों को पकड़े और खउद को पैरों की तरफ स्ट्रेच करें। ऐसी पोजीशन में थोड़ी देर बने रहें। फिर वापस पहले वाली पोजीशन में आ जाएं। ऐसा कम से कम 10 बार करें।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें की स्थिति में डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    ZTE Axon 20 5G इनविजिबल सेल्फी कैमरा स्‍मार्टफोन वैश्विक बाजार में हुआ लांच

    Sun Dec 6 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनिया स्‍मार्टफोन नयी टेक्‍नोलॉजी के साथ लांच कर रही है । यूजर्स को स्मूद फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस बिना किसी पंच-होल या नॉच के देने के लिए कंपनियां पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप ऑफर कर रही हैं। वहीं, शाओमी और नोकिया समेत कई कंपनियां डिस्प्ले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved