img-fluid

क्या आप भी Bitcoin में निवेश करने का बना रहे प्लान, तो जरूर पढ़े ये खबर

February 09, 2021

नई दिल्ली। क्या आप भी बिटकॉइन (Bitcoin) में पैसा लगाने का सोच रहे हैं। अगर ऐसा है तो उससे पहले आप इसके बारे में अच्छे से जान लीजिए कि आखिर ये बिटकॉइन क्या है और इसमें कैसे ट्रेडिंग होती है। इन दिनों ये दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके रिटर्न ने निवेशकों को हैरान कर दिया है, लेकिन इसमें जिस तरह का रिटर्न मिलता है रिस्क भी उसी हिसाब से होता है।

साल 2017 में, दिल्ली के 37 साल के राहुल मिश्रा ने अपने कार्यालय के सहयोगियों को देखकर बिटकॉइन में निवेश किया। बता दें उस वर्ष की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत पहले ही 65,000 रुपये से बढ़कर 3.61 लाख रुपये हो गई थी। हर महीने, वह 25,000 रुपये का निवेश करते रहे। उन्होंने अपनी चल रही म्यूचुअल फंड व्यवस्थित निवेश योजनाओं को बिटकॉइन में बदल दिया था। उसके ठीक छह महीने बाद, उन्हें एक झटका लगा।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का एक परिपत्र जारी किया। इसने आरबीआई द्वारा विनियमित सभी कानूनी संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे आभासी मुद्राओं का सौदा न करें या क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाले किसी व्यक्ति या व्यवसाय को सेवाएं प्रदान न करें। इससे निवेशक घबरा गए। भारत में बिटकॉइन की कीमत दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सात दिनों के अंदर, इसकी कीमत 5.2 लाख रुपये प्रति बिटकॉइन के उच्च स्तर से गिरकर 3.07 लाख रुपये हो गई। नोटबंदी से पहले 1.50 लाख रुपये के बिटकॉइन में उनका अपना निवेश 30,000 रुपये तक गिर गया था।

क्या होता है बिटकॉइन : यह एक किस्म का डिजिटल या वर्चुअल टोकन होता है, जिसे काफी जटिल एल्गोरिदम को हल कर हासिल किया जाता। इस विख्यात क्रिप्टोकरेंसी का ट्रांसफर आसानी से मुफ्त में एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में संभव है।

बिटकॉइन कैसे करता है काम : अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है। इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं। आपको बता दें बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कई बार होता है भारी उतार-चढ़ाव : बिटकॉइन में कई बार भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। बता दें पिछले 5 सालों में बिटकॉइन करीब 40 से 50 फीसदी तक गिर गया है। साथ ही साल 2013 में बिटकॉइन की कीमत 233 डॉलर पर पहुंच गई थी और फिर अचानक गिरकर 67 डॉलर पर आ सकती है।

भारत में कहां से खरीद सकते है बिटकॉइन : भारत में बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त के लिए 11 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं। इसमें उनोकॉइन, जेबपे, कॉइनसिक्योर, कॉइनमामा, लोकलबिटकॉइन और बिटकॉइन एटीएम जैसे नाम शमिल हैं।

कहां होता है बिटकॉइन का इस्तेमाल : इंडिया में आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और मेकमायट्रिप जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां बिटकॉइन उपभोक्ताओं के लिए वाउचर प्रोग्राम चलाती है, लेकिन बिटकॉइन को स्वीकार नहीं करती है। इसके लिए एक्सचेंज बिटकॉइन को सामान्य करेंसी में बदलते हैं।

इसमें करना चाहिए निवेश या नहीं : खुदरा निवेशकों को बिटकॉइन से बचना चाहिए। फाइनेंशियल एजुकेटर और फिनसफे इंडिया के संस्थापक मृणाल अग्रवाल ने बिटकॉइन में निवेश को जुए के बराबर बताया है। वह कहती हैं कि ”यहां कोई अंडरलाइंग संपत्ति नहीं है, यह अन-रेगुलेटिड है। इसके अलावा मूल्य की खोज अप्रत्याशित है तो इससे दूर रहो।’

Share:

सुनी सुनाई : मंगलवार 09 फरवरी 2021

Tue Feb 9 , 2021
मंत्री के घर फायरिंग का सच प्रदेश के नगरीय विकास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के घर फायरिंग होना कोई मामूली घटना नहीं है, लेकिन भिंड जिला प्रशासन ने इसे सामान्य ढंग से निपटा लिया है। मंत्री और उनके समर्थकों ने भी इस घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया है। दरअसल फायरिंग करने वाला मंत्री जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved