• img-fluid

    क्या पटौदी पैलेस को म्यूजियम बनाने की है तैयारी? जानिए सैफ अली खान का प्‍लान

  • September 28, 2024

    मुंबई। सैफ अली खान (Saif Sli Khan)  का पटौदी हाउस काफी चर्चा में रहता है। सैफ के पदौदी हाउस (Padaudi House) में कई फिल्मों और शोज की शूटिंग भी हो चुकी है। अब कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि पटौदी पैलेस को एक म्यूजियम में कन्वर्ट किया जाएगा। अब इस बारे में जब सैफ अली खान (Saif Sli Khan)  से पूछा तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि यह पैलेस उनके लिए काफी पर्सनल है क्योंकि यहां उनके पिता को दफनाया गया था।

    सैफ के लिए खास पटौदी पैलेस
    सैफ ने कहा कि ये पटौदी पैलेस अपने-अपने समय पर अलग-अलग लोगों का रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि यह पटौदी पैलेस उनके लिए काफी खास है।



    सैफ के पिता और दादा को यहीं दफनाया
    सैफ ने बताया कि यह पैलेस उनके लिए काफी खास है क्योंकि उनके ग्रैंड पैरेंट्स और पिता को वहीं दफनाया गया। जहां पैलेस के कुछ पुराने सेक्शन को दरबाल हॉल कहा जाता था, सैफ को लगता है कि यह अब काफी पुराना हो गया है और अब उसे लॉन्ग रूम कहा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि यह घर पटौदी खानदार के 7वें नवाब ने बनाया था उनके पिता के साथ और वह अब वहां टाइगर के क्रिकेट से जुड़ी चीजें रखना चाहते हैं यादों के तौर पर।

    सैफ ने इस दौरान यह भी बताया कि जब उनके पापा ने पटौदी पैलेस को होटल को दिया था तब उनकी दादी ने कहा था कि ऐसा मत करो। इसमें कई हिस्ट्री है और मेरा गर्व भी इसमें ही है।

    सैफ ने होटल से वापस लिया पैलेस
    इस पैलेस को सैफ अली खान के दादा ने बनाया था एक्टर की दादी के लिए 100 साल पहले। दादा के निधन के बाद सैफ के पिता मंसूर अली खान ने फिर इस पैलेस को नीमराना होटल को लीस पर दे दिया था। सैफ क्योंकि इससे इमोशनली अटैच्ड थे इसलिए उन्होंने इसे होटल कंपनी से वापस ले लिया।

    प्रोफेशनल लाइफ
    सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म देवरा पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं।

    Share:

    US: न्याय विभाग ने तीन ईरानी गुर्गों पर लगाया ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान को हैक करने का आरोप

    Sat Sep 28 , 2024
    वाशिंगटन । अमेरिका (America) के न्याय विभाग (Justice Department) ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति अभियान को हैक करने और मीडिया संगठनों को चोरी की गई जानकारी प्रसारित करने के संदेह में तीन ईरानी गुर्गों (Three Iranian operatives) के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए हैं। मामले में न्याय विभाग ने कहा कि तीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved