नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम (Indian Archery team) के चयन के पूर्व पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में खिलाड़ियों का तीसरे चरण का ट्रायल हुआ। इस ट्रायल के बाद छह सदस्यीय भारतीय तीरंदाजी टीम (Indian Archery team) का चयन किया गया।
ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में पुरुषों की रिकर्व में प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय को जगल मिली, जबकि महिलाओं की रिकर्व में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमोलिका बारी स्थान पाने में कामयाब रहीं। टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का चयन अंक प्रणाली प्रक्रिया के आधार पर हुआ। इस दौरान ट्रायल-2 के स्कोर को भी ध्यान में रखा गया, जो नवम्बर 2020 में हुआ था। इस ट्रायल के स्कोर और ओलंपिक कोटा के तहत खिलाड़ियों का चयन हुआ।
पुरुषों की रिकर्व टीम में शामिल तीनों तीरंदाजों ने वर्ष 2019 की तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में नीदरलैंड को हराकर रजत पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक कोटा प्राप्त कर लिया था। इस कोटा को जीतकर, वे पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट में भी एकल एथलीट कोटा के लिए पात्र हो गए थे।
आज आयोजित ट्रायल में प्रवीण जाधव अव्वल रहे और कुल मिलाकर प्रथम स्थान पर भी रहे, इसी के साथ वह अपना पहला ओलंपिक खेलेंगे। अतनु दास दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तरुणदीप राय ने तीनों मानदंडों में समग्र तीसरा स्थान हासिल किया। तरुणदीप दो बार के पूर्व ओलंपियन हैं, जिन्होंने 2004 और 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और टोक्यो में अपना तीसरा ओलंपिक खेलेंगे।
वर्ष 2016 के बाद दूसरा ओलंपिक खेलने जा रहे अतनु दास ने कहा, “ट्रायल में सफल होने के बाद ओलंपिक के लिए पक्का होने पर बहुत खुश हूं। अब तक 2016 के ओलंपिक के बीच एक लंबी प्रक्रिया से गुजरा हूं और महसूस किया है कि खेल का मानसिक पहलू बहुत महत्वपूर्ण है। मैं टोक्यो में व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।”
वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी, जो पहले ही 2019 एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटा जीत चुकी हैं, आज के मुकाबले में सबसे ऊपर हैं। 2012 और 2016 के बाद दीपिका का यह तीसरा ओलंपिक होगा। अंकिता भकत दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कोमोलिका बारी कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
महिलाओं की रिकर्व टीम को ओलंपिक कोटा हासिल करना बाकी है। इसके लिए उन्हें 18-21 जून तक पेरिस में होने वाली अंतिम टीम क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में मौका मिलेगा। दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमोलिका बारी की तिकड़ी उस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और अगर वे कोटा अर्जित करते हैं, तो आज के परीक्षण के परिणामों के बाद ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved