• img-fluid

    अर्चना सिंह ने खुद की अपनी तारीफ, बोली बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर है उनका करियर

  • September 27, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) बीते कई सालों से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो (Comedy Chow) की शोभा बढ़ा रही हैं। अर्चना के बिना कपिल का शो काफी फीका लगेगा। इस शो को अर्चना ने करीब दस साल से भी ज्यादा का वक्त दिया है और आज भी वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का अहम हिस्सा हैं।

    अर्चना ने अपने करियर में सौदागर, अग्निपथ, जलवा, राजा हिन्दुस्तानी, आशिक आवारा, शोला और शबनम और कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सही कपिल के शो ने घर-घर में एक खास पहचान दिलाई । इसी बीच अब अर्चना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका करियर बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर क्यों है? आइए जानते हैं?

    कुछ नया करने की जरूरत है
    अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक शास बातचीत में कई सारी बातें की। इस दौरान अर्चना ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का प्रमोशन भी किया। अर्चना ने इंटरव्यू में कहा, ‘अर्चना कहती हैं कि शो को होस्ट जरूर कर रही हैं, लेकिन अभी भी उनकी एक्टिंग स्किल्स खत्म नहीं हुई। हां, एक एक्टर के तौर पर, मुझे लगता है कि मुझे कुछ नया करने की जरूरत है, यही वजह है कि मैं फिल्में कर रही हूं।’



    सुनील ग्रोवर की करी तारीफ
    अर्चना ने आगे कहा, ‘इस नेटफ्लिक्स सीरीज को करने के साथ ही हमारे पास दूसरे शोज को करने का ज्यादा समय होता है। सुनील एक बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं। वह अपनी पंजाबी फिल्मों की शूटिंग के लिए लंदन जाने वाले हैं। हम इस शो के साथ-साथ कई दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं और हम खुश हैं।’

    ज्यादा मौके न मिलने का कोई अफसोस नहीं
    अर्चना ने कहा, ‘मुझे अभिनय के लिए ज्यादा मौके न मिलने का कोई अफसोस नहीं है। मैं अभी भी यहीं हूं। मुझे चार दशकों से ज्यादा हो गया। मैं जहां हूं, उससे बहुत संतुष्ट हूं। ये क्या है ‘जो फिल्म मिलनी चाहिए थी या नहीं’। मुझे लगता है कि जो भी आपको मिला, वो तो आपके हाथ में नहीं था। जो आपको मिला है, उसे बहुत अच्छी तरह से करना, वो आपके हाथ में है।’

    मेरा करियर बॉलीवुड सितारों से बेहतर क्यों रहा
    अर्चना ने बताया कि कैसे उनका करियर बॉलीवुड स्टार्स के बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कॉमेडी की इस 15 साल लंबी यात्रा का सौभाग्य मिला है। अगर में फिल्में कर रही होती, तो शायद मेरी ये सफर ना होती। मैंने देखा है कि फिल्मों में इतना लंबा करियर मुश्किल है। आज मुझे बच्चे भी पहचानते हैं। बाकियों के साथ ऐसा है क्या?’

    Share:

    UK की तरफ से ऑस्कर में पहुंची हिंदी फिल्म 'संतोष', इंडियन फिल्म 'लापता लेडीज' को देगी टक्‍कर

    Fri Sep 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । हाल ही में इस अनाउंसमेंट ने इंडियन सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट खूब बढ़ा दी कि किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (film Laapataa Ladies) ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) में भारत (India) की ऑफिशियल एंट्री होगी. अब इंडियन सिनेमा लवर्स को खुशी देने वाली एक खबर यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आ रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved