• img-fluid

    सास के निधन की खबर मिलने पर भी शो में हंसती रही अर्चना पूरन सिंह

  • October 01, 2024

    मुंबई। अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा (Archana Puran Singh, Kapil Sharma) के साथ काफी समय से काम कर रही हैं। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से पहले भी अर्चना कई कॉमेडी शोज में थीं और उनकी हंसी पहले से काफी पॉपुलर है। अर्चना ने अब हाल ही में बताया कि कैसे उनके चेहरे पर तब भी हंसती रही जब वह अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल समय का सामना कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां का निधन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी वह हंसती रही थी शो में।



    सास के निधन की खबर मिलने पर भी हंसी
    अर्चना ने कहा, ‘मैंने अपना एपिसोड लगभग कम्पलीट कर लिया था। थोड़ा ही एपिसोड रहता था कि मुझे मेरी सास के निधन ती जानकारी मिली। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैंने कहा कि मुझे तुरंत जाना है। लेकिन शो की टीम ने कहा कि बस आप बैठो और हंसो, वो जोक के हिसाब से उसे एडिट कर देंगे। अब सोचिए मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा कि मेरी सास का निधन हो गया है। मैं कैसे हंसती? मुझे इंडस्ट्री में 30-40 साल हो गए थे और आपको पता है प्रोड्यूसर का पैसा बर्बाद नहीं कर सकते। आप अपना काम अधूरा नहीं छोड़ सकते।’

    परमीत ने ऐसे किया था रिएक्ट
    अर्चना ने बताया कि उनके पति परमीत सेठी उनके काम को समझते थे। उन्होंने कहा, ‘परमीत को 15 मिनट लगे उस मोमेंट को प्रोसेस करने में, लेकिन मुझे पता है मैं कुछ नहीं देख पा रही थी। मुझे बस पता था कि माइक है, एक्शन है और मुझे हंसना है, हंसना है और सिर्फ हंसना है।’

    एक्टिंग में करियर लंबा ना चलने पर बोली थीं
    बता दें कि इससे पहले अर्चना ने दूसरे इंटरव्यू में कहा था कि उनकी एक्टिंग को अच्छे से नहीं समझा गया है। हालांकि उन्हें कोई पछतावा नहीं है कि उन्हें एक्टिंग में मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा था, ‘मैं अपनी 15 साल की कॉमेडी जर्नी से खुश हूं। अगर मैं फिल्में कर रही होती को शायद मेरी ये जर्नी ना होती। मैंने नोटिस किया कि फिल्मों में इतना लंबा करियर मुश्किल है।’

    Share:

    सलमान खान के फैन पर भड़के शाहरुख खान के फैंस, ये है पूरा मामला

    Tue Oct 1 , 2024
    मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस, सलमान खान (Shahrukh Khan) के एक फैन को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर है सुरजीत (Surjit)। इस यूजर ने अपने बायो में दावा किया है कि ये सलमान खान का फैन है। इसने अपनी आईडी से IIFA 2024 का एक वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved