• img-fluid

    मनमाने कब्जे, मनमर्जी की पार्किंग बनी आफत

  • November 23, 2024

    • सिविक सेंटर इलाके में फुटपाथ से सड़कों तक ठेले-टपरों का कब्जा, कब्जेधारियों ने सुलभ कॉम्पलेक्स भी ढांक दिया

    जबलपुर। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले सिविक सेंटर को चार्ट, फुलकी के ठेले टपरों वालों की नजर लग चुकी है। यहां पर दिनभर इनकी धमाचौकड़ी देखने को मिल जाएगी और शाम से लेकर रात होते-होते तक इनकी संख्या और बढ़ जाती हैं, दुकानें सड़कों पर आ जाती हैं। इस सब का नतीजा यह होता है कि सड़कों पर मनमानी पार्किंग और अराजक यातायात के बीच लोगों का आना-जाना होता है। कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। ठेले टपरे वालों की मनमानी और रंगदारी के कारण निगम का अतिक्रमण हटाने वाला अमला भी बेबस नजर आता है। इन दुकानदारों के बढ़ते हौसलों ने अब तो सुलभ कॉम्पलेक्स को भी ढांक दिया है। सिविक सेंटर की सड़कों और फुटपाथों पर ठेले-टपरों वालों की संख्या तीज त्योहार में और बढ़ जाती है। जिसके चलते ग्राहकों के वाहन भी सड़क पर ही पार्क होते हैं। लोगों का कहना है कि इन दुकानदारों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है और जिम्मेदारों के लिए चुनौती बना हुआ है। सड़क और फुटपाथ दोनों चलने के लिए हैं, जिसपर खुली दुकानों पर कार्रवाई नहीं होती।



    20 फीट की हो जाती है सड़क
    दोपहर से लेकर शाम होते-होते तक यहां की 40 फीट की सड़क 20 फीट की हो जाती है। सड़कों के दोनों तरफ बेतरतीब पार्किंग और दुकानों के कारण आने जाने वालों को परेशानी होती है। लेकिन इससे इन दुकानदारों को और वहां सड़क पर खड़े करने वालों को कोई लेना-देना नहीं होता। लोगों को कहना है कि कई बार इन सब की शिकायत जिम्मेदारों से की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जाती है।

    स्थानी दुकानदार ज्यादा परेशान
    सिविक सेंटर जैसे एरिया में जिन लोगों की अपनी खुद की दुकानें हैं वह इन सब ठेले-टपरों वालों से परेशान हैं। जगह-जगह फुटपाथ पर लगी चाय-पान की दुकानें और चार्ट फुलकी के ठेले वालों के कारण सिविक सेंटर जैसे एरिया की खूबसूरती में भी दाग जैसा है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और बदबू मारती नालियां, ये सब दुकानदारों की ही देन हैं। कुछ स्थानीय दुकानदारों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर इतनी अराजकता जो फैली रहती है इसका कारण है कि अतिक्रमण हटाने वालों का याराना यहां बना रहता है। जिसके कारण यहां पर व्यवस्थित कुछ भी नहीं दिखाई देता।

    इनका कहना है
    सिविक सेंटर को चौपाटी के रूप में विकसित करने की योजना है, जेडीए से चर्चा जारी है। लेकिन क्षेत्र में गंदगी, कब्जे और ट्रेफिक को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
    प्रीती यादव, निगमायुक्त

    नहीं दिखता सुलभ कॉम्पलेक्स
    सिविक सेंटर जैसी जगह में कहने को तो दो सुलभ कॉम्पलेक्स गार्डन के दोनों तरफ बनाए गए हैं। जिससे यहां आने जाने वालों और दुकानदारों को कोई असुविधा न हो लेकिन इन ठेले टपरों वालों ने अपनी दुकान इसके सामने लगा के रखी है। लोगों को पता ही नहीं चलता कि यहां पर दूसरा सुलभ कॉम्पलेक्स भी है। अब इसे इन दुकानदारों की मनमानी और रंगदारी न कहा जाए तो क्या कहेंगे।

    Share:

    संजीवनी क्लीनिक में 80 जांचों के साथ 208 प्रकार की दवाएं मिलेंगी

    Sat Nov 23 , 2024
    राज्यसभा सदस्य के साथ विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने किया लोकार्पण जबलपुर। आम नागरिकों को उनके निवास के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी वार्ड में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि की उपस्थिति में नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved