• img-fluid

    शहर की गैस एजेंसी में चल रही है मनमानी…देखने वाला कोई नहीं

  • February 16, 2024

    • आनलाइन नंबर लगाओ तो 8 से 10 दिन में आती है गैस टंकी-ब्लैक में खपा रहे हैं हाकर और वितरक टंकियाँ

    उज्जैन। शहर में गैस एजेंसी के संचालक और हाकर अपनी मनमानी चला रहे हैं। नंबर लगाने के बाद भी 10 से 15 दिन तक घरों पर टंकियाँ नहीं पहुँच रही है।



    सब्सिडी कम होने के बाद शासन ने तय किया कि साल में 12 टंकियाँ हर गैस कनेक्शनधारी को मिलेगी। ऐसे में गैस एजेंसी संचालक ग्राहकों को पूरी 12 टंकियाँ साल में नहीं दे रहे हैं। जब टंकियों का नंबर लगाया जाता है तो जानबूझकर 10 से 15 दिन में टंकी भेजते हैं और अगली टंकी देर से खत्म होती है। ऐसे में ग्राहक फिर से नंबर नहीं लगाता है तो गैस एजेंसी संचालक उनके हिस्से की टंकी ब्लैक में बेच देते हैं और यह खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन अब गैस एजेंसी संचालक ऊपर से गैस टंकी की आवक कम बताते हुए 10 से 15 दिन टंकी भेजने में कर रहे हैं। ऐसे में शहर में ग्राहक काफी परेशान हैं इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन यदि कोई शिकायत है तो हम पता करवाते हैं और जाँच करते हैं।

    Share:

    टेस्ट क्रिकेट के किंग बने आर अश्विन, 500 विकेट किए पूरे; अनिल कुंबले को भी छोड़ा पीछे

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्ली। टीम इंडिया (Teem India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में इतिहास रच दिया है। आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट (500 Wickets) पूरे कर लिया है। वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज (second bowler) बने हैं। उनसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved