- आनलाइन नंबर लगाओ तो 8 से 10 दिन में आती है गैस टंकी-ब्लैक में खपा रहे हैं हाकर और वितरक टंकियाँ
उज्जैन। शहर में गैस एजेंसी के संचालक और हाकर अपनी मनमानी चला रहे हैं। नंबर लगाने के बाद भी 10 से 15 दिन तक घरों पर टंकियाँ नहीं पहुँच रही है।
सब्सिडी कम होने के बाद शासन ने तय किया कि साल में 12 टंकियाँ हर गैस कनेक्शनधारी को मिलेगी। ऐसे में गैस एजेंसी संचालक ग्राहकों को पूरी 12 टंकियाँ साल में नहीं दे रहे हैं। जब टंकियों का नंबर लगाया जाता है तो जानबूझकर 10 से 15 दिन में टंकी भेजते हैं और अगली टंकी देर से खत्म होती है। ऐसे में ग्राहक फिर से नंबर नहीं लगाता है तो गैस एजेंसी संचालक उनके हिस्से की टंकी ब्लैक में बेच देते हैं और यह खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन अब गैस एजेंसी संचालक ऊपर से गैस टंकी की आवक कम बताते हुए 10 से 15 दिन टंकी भेजने में कर रहे हैं। ऐसे में शहर में ग्राहक काफी परेशान हैं इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन यदि कोई शिकायत है तो हम पता करवाते हैं और जाँच करते हैं।