मुंबई । बॉलिवुड ऐक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे निर्वान खान (Nirvaan Khan) के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। इन लोगों ने मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है।
बीएमसी के अनुसार, अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई आए। एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End, Mumbai) की बुकिंग होने की बात बताकर ये तीनों वहां से बाहर निकले। लेकिन होटल में क्वॉरंटीन होने की बजाय सीधे घर चले गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में करीब में एक सप्ताह तक जांच चली है और तीनों के बयान के बाद लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हाल ही में, पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था और कोविद -19 मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए सुरेश रैना, गुरु रंधावा, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान जैसे प्रसिद्ध चेहरों सहित 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved