• img-fluid

    एआर रहमान 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से लेंगे तलाक, पोस्ट कर लिखा…..

  • November 20, 2024

    मुंबई। दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं जिन्होंने बयान जारी करके प्राइवेसी दिए जाने की बात कही है। रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना ने एक बयान में बताया कि कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मानसिक तनाव के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का यह मुश्किल फैसला लिया है। पत्नी और बच्चों के बाद अब दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान का भी इस मामले पर रिएक्शन आ गया है। रहमान ने पोइटिक अंदाज में अपनी बात लिखी है और कहा है कि वो 30 के पड़ाव तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे।


    तलाक की बात पर क्या बोले रहमान
    एआर रहमान ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “हम ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है, चीजों का अंत बड़ा अनदेखा होता है। यहां तक कि ऊपर वाले का तख्त भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप उठता है। फिर भी हम इस बिखराव में कोई अर्थ खोजने की कोशिश करते हैं, तब भी जब शायद इन टुकड़ों को कभी दोबारा जोड़ा ना जा सके। जब हम इस नाजुक वक्त से गुजर रहे हैं, ऐसे में आपके सपोर्ट और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया दोस्तों।”



    क्यों तलाक ले रहे हैं एआर रहमान?
    शादी के 30 साल पूरे होने से पहले ही एआर रहमान और उनकी पत्नी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। उनकी पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने अपनी क्लाइंट की ओर से बयान देते हुए ऐलान किया, “कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है। बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है।”

    एआर रहमान की बेटियों के बयान
    एआर रहमान के तीन बच्चे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बयान देकर लोगों से इस मुश्किल वक्त में उन्हें प्राइवेसी दिए जाने की बात कही है। रहमान की बेटी रहीमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे बहुत खुशी होगी अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाए। बात को समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वहीं खतीजा ने इस पूरे मामले पर कहा- हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें। हमें समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

    Share:

    कपड़े फाड़कर झूठे केस लगाने का डर; इरफान अंसारी के वीडियो पर सीता सोरेन ने की यह अपील

    Wed Nov 20 , 2024
    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान (final phase of voting)से एक दिन पहले जामताड़ा सीट (जामताड़ा सीट )से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन (BJP candidate Sita Soren)ने यहां के कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी(Congress candidate Irfan Ansari) पर किसी गड़बड़ी को अंजाम देने की आशंका जताई है, साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved