img-fluid

सायरा बानो से तलाक पर एआर रहमान बोले- यह हैरानी की बात कि…

  • April 18, 2025

    मुंबई। एआर रहमान (AR Rahman) ने पिछले साल अनाउंस किया कि वह सायरा बानू से तलाक ले रहे हैं। दोनों के तलाक की खबर ने सबको हैरान कर दिया था क्योंकि दोनों ने 29 साल के रिश्ते को ऐसे तोड़ दिया था। अब तक रहमान ने इस पर ज्यादा बात नहीं की है क्योंकि वह पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं, लेकिन अब सिंगर ने अपने दिल की बात बताई है और उनका यह पर्सनल मैटर जो अब पब्लिक बन गया है इस पर भी उन्होंने बात की है।



    क्या बोले रहमान
    इंटरव्यू में रहमान ने कहा कि उन्होंने यह मान लिया है कि यह मामला केवल यही दिखाता है कि कितने लोग उनसे प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं।

    रहमान ने आगे कहा, ‘मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और यह सच है। हम सबमें कोई स्पेशल क्वालिटी होती है, सब अपने आप में सुपरहीरो हैं। लेकिन मुझे तो मेरे फैंस ने सुपरहीरो बनाया है। यही वजह है कि मैंने अपकमिंग टूर का नाम वंडरमेन्ट रखा है क्योंकि यह हैरानी की बात है जो मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है लोगों से।’

    सायरा थीं तलाक से दुखी
    बता दें कि रहमान और सायरा ने 19 नवंबर 2024 को अलग होने की घोषणा की। दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है। सायरा के वकील ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कई साल की शादी के बाद मिसेस सायरा के लिए काफी मुश्किल था ए आर रहमान से अलग होगा। यह फैसला उनके रिश्ते में आए इमोशनल तनाव के बाद लिया गया है। एक-दूसरे को लेकर गहरे प्यार के बावजूद, इस जोड़े ने पाया कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है।’

    Share:

    महाराष्ट्र : त्रि-भाषा विवाद पर अब राज ठाकरे ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- हम हिन्दू हैं, हिन्दी नहीं

    Fri Apr 18 , 2025
    मुंबई । त्रि-भाषा फॉर्मूले के तहत हिन्दी (Hindi) थोपने का विवाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुका है। महाराष्ट्र की नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने केंद्र सरकार (Central government) की तीन-भाषा नीति की आलोचना की है और कहा है कि वह हर जगह हिन्दी थोपने नहीं देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved