img-fluid

AR रहमान पर लगा 2 करोड़ का जुर्माना, ऐश्वर्या राय की फिल्म से जुड़ा है मामला

  • April 26, 2025

    नई दिल्ली: दुनियाभर में मशहूर ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान हाल ही में नई मुसीबत में फंसते नजर आए हैं. वे कॉपीराइट से जुड़े मामले में फंसे हैं. ये मामला ऐश्वर्या राय बच्चन की 2 साल पुरानी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 से जुड़ा है. दरअसल पोन्नियिन सेलवन फिल्म के म्यूजिशियन एआर रहमान और फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी पर फिल्म के गाने वीरा राजा वीरा की धुन को शास्त्रीय संगीत की धुन और लय से चुराया हुआ बताया जा रहा है. इस मामले में कोर्ट ने एआर रहमान को नोटिस भेजा है.

    पद्मश्री से सम्मानित दिग्गज फनकार फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पोन्नियिन सेलवम फिल्म के गाने ‘वीरा राजा वीरा’ की धुन उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा नासिर जहिरुद्दीन डागर द्वारा कंपोज की गई ‘शिव स्तुति’ से चुराई गई है. दोनों में काफी मेल नजर आ रहा है. फैयाजुद्दीन के आरोप के मुताबित धुन चुरा तो ली गई है लेकिन इसका क्रेडिट पूरी फिल्म में कहीं भी उनके परिवार को नहीं दिया गया है.


    पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाने की धुन उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा नासिर जाहिरुद्दीन डागर की कंपोज ‘शिव स्तुति’ से कॉपी की गई है. उन्होंने दावा किया कि बेशक गाने के बोल अलग हैं, लेकिन इस गाने की लय और बीट्स ‘शिव स्तुति’ से बिलकुल मिलती है. इसमें बस जरा से बदलाव नजर आ रहे हैं. ऐसे में इसका श्रेय उनके परिवार को दिया जाना था जो नहीं दिया गया है.

    ‘वीरा राजा वीरा’ की धुन चुराने के आरोप में रहमान को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है और उनपर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है. इसी के साथ कोर्ट से इस गाने को सभी ओटीटी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपडेट किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा कोर्ट ने डागर परिवार पर भी मूल रचनाओं के संरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.

    इसके तहत डागर परिवार पर भी दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. फिल्म की बात करें तो पोन्नियिन सेलवम 2 का निर्देशन मणि रत्नम ने किया था और ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जो दो पार्ट्स में आई थी. फिल्म के पहले पार्ट को जहां एक तरफ जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट का कलेक्शन ज्यादा नहीं जा सका था.

    Share:

    26 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Sat Apr 26 , 2025
    1. पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत बलूचिस्तान ( Balochistan)  में पाकिस्तानी (Pakistani) सेना (Army) के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved