img-fluid

दिल्ली का एक्यूआई आज सुबह बहुत खराब श्रेणी में 323 दर्ज किया गया

December 03, 2022


नई दिल्ली । सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI of Delhi) आज सुबह (Today Morning) बहुत खराब श्रेणी में (In the Very Poor Category) 323 दर्ज किया गया (Was Recorded at 323) । पर्यावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की सांद्रता क्रमश: बहुत खराब और खराब श्रेणी के तहत क्रमश: 323 और 211 दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार तड़के धुंध की परत छाई रही, जिससे दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली।


सफर के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता रविवार को बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई के 335 तक बढ़ने के साथ और खराब होने वाली है। विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है; 51 और 100 संतोषजनक; 101 और 200 मध्यम; 201 और 300 खराब; 301 और 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर। आज सुबह पूसा, लोधी रोड और मथुरा रोड का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में क्रमश: 312, 315 और 342 दर्ज किया गया।

हालांकि, दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक और भी खराब होकर गंभीर श्रेणी में आ गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 पर पीएम 2.5 की सघनता के साथ 379 और पीएम 10 की सघनता 236 पर बहुत खराब और बेहद खराब दर्ज की गई, जबकि गुरुग्राम की समग्र वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर बहुत खराब हो गई, क्योंकि आज सुबह एक्यूआई 315 दर्ज किया गया, जिसमें पीएम 2.5 की सांद्रता 315 और पीएम 10 की सांद्रता 171 थी, जो आज सुबह बहुत खराब और मध्यम दोनों श्रेणी में रही।

Share:

 ऐंती पर्वत पर शनि मंदिर का सौंदर्यीकरण हो, इसके लिये मंदिर का कॉरिडोर बनाया जायेगा : केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 

Sat Dec 3 , 2022
मुरैना। हम सबके लिये सौभाग्य की बात है कि प्राचीन काल से शनि भगवान (Lord Shani) इस चंबल (Chambal) की धरती ऐंती पर्वत (anti mountain) पर विराजमान (seated) है। शनि मंदिर त्रेतायुग से जाना जाता है, यहां शनिश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के अलावा प्रत्येक शनिवार को भी लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते है। हम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved