नई दिल्ली: इस समय गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. गत 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक पानी, हवा और जमीन से गाजा पट्टी के साथ लगने वाले इजरायल के कई इलाकों में धावा बोलकर 1400 के करीब नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले के बाद बौखलाए इजरायल ने हमास का नामोनिशां मिटाने की कसम खाई और गाजा पट्टी में उसके ठिकानों को मलबे में तब्दील करना शुरू कर दिया. गत 12 दिनों से गाजा में इजरायली एयरफोर्स बमवर्षा कर रही है.
आईडीएफ के मुताबिक इजरायल ने गाजा में आसमान से अब तक 6000 टन बारूद बरसाए हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गाजा की हवा अब भी मुंबई और दिल्ली से कई गुना बेहतर है. आज सुबह तक गाजा में एक्यूआई 34 दर्ज किया गया. एक्यूवेदर के मुताबिक, ‘गाजा की वायु गुणवत्ता आम तौर पर अधिकांश व्यक्तियों के लिए स्वीकार्य है. हालांकि, संवेदनशील समूहों को दीर्घकालिक जोखिम से मामूली से मध्यम लक्षणों का अनुभव हो सकता है.’
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी के बीच बनी हुई है
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार, ‘संतोषजनक हवा’ देखने के एक दिन बाद, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 19 अक्टूबर को 110 एक्यूआई के साथ फिर से ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गई है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी के बीच बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में हुई हल्की बारिश के बाद, 17 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘मध्यम’ हो गई, जबकि 18 अक्टूबर को हवा ‘संतोषजनक’ दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में बुधवार को धुंध की चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार के 113 की तुलना में गिरकर 143 पर आ गया. हालांकि अब भी दिल्ली की वायुगुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में बनी हुई है, और यह मुंबई से अच्छी है.
मुंबई की हवा हुई जहरीली, धुंध की वजह से लोकल ट्रेन सर्विस प्रभावित
मुंबई में कल सुबह 5.30 बजे से 9 बजे तक वासिंद-टिटवाला और कर्जत-बदलापुर के बीच धुंध छाए रहने के कारण मुख्य लाइन पर सेंट्रल रेलवे की सेवाएं 15 मिनट लेट रहीं. मुंबई में आज सुबह एक्यूआई लेवल 177 दर्ज किया गया. एक्यूवेदर ने अपने अलर्ट में कहा, ‘रेस्पिरेटरी (सांस संबंधी) प्रॉब्लम का सामना करने वाले लोगों को स्वास्थ्य प्रभाव तुरंत महसूस होगा और उन्हें बाहरी गतिविधियों से बचना चाहिए. स्वस्थ व्यक्तियों को सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव होने की संभावना है; घर के अंदर रहने और बाहरी गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने पर विचार करें.’ मुंबई की हवा में PM2.5 लेवल (Fine Particulate Matter) बहुत गंभीर स्तर का है, जबकि PM10 (Particulate Matter) गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया है.
नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ है
पार्टिकुलेट मैटर हवा में पाए जाने वाले प्रदूषक कणों को कहते हैं. जिन कणों का आकार 2.5 माइक्रोमीटर तक होता है, उन्हें पीएम2.5 और जिनका 10 माइक्रोमीटर होता है उन्हें पीएम10 कहते हैं. SAFAR के अनुसार, नोएडा, मथुरा रोड, IIT दिल्ली, दिल्ली हवाई अड्डे (T3), गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में AQI क्रमशः 83, 51, 68, 83, 65 के साथ संतोषजनक हवा दर्ज की गई. AQI पैमाने के अनुसार, 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता को ‘अच्छ’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ माना जाता है. वहीं 401 से 450 तक की एक्यूआई को ‘गंभीर’ और 450 से अधिक AQI को ‘गंभीर+’ माना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved