img-fluid

Aptera Paradigm लेकर आयी एक अनोखी कार, पेट्रोल और चार्ज करने का झंझट खत्‍म

January 09, 2021

नई दिल्ली । दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के निर्माण पर काफी जोर दे रही हैं. हालांकि अधिकतर ग्राहकों की चिंता इस तरह के वाहनों की बैटरी चार्ज करने को लेकर होती है. इस बीच अमेरिका की विख्यात कंपनी Aptera ऐसी कारों का निर्माण किया है जिनमें चार्जिंग की झंझट ही नहीं है. जी हां, Aptera का दावा है कि कंपनी द्वारा निर्मित कार को चार्ज करने की जरूरत नहीं है.. आपको भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा न? तो चलिए आज हम आपको इस कार के बारे में बताते हैं.

सूरज की रोशनी से चार्ज होती है Aptera Paradigm
Aptera ने 3 पहिए वाली ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Aptera Paradigm) को डेवलप किया है जिसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. दरअसल, यह कार सोलर एनर्जी (Solar Powered Electric Vehicle) से संचालित है. इस कार को चलने के लिए बिजली की नहीं बल्कि सूरज की रोशनी की जरूरत पड़ती है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 1600 किलोमीटर तक चल सकती है. ये डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार आसानी से सनलाइट की मदद से चार्ज होती है. इस कार को एक साल में 1,000 माइल्स यानी 1609 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस तरह से अमेरिकी कंपनी Aptera ने Tesla को पीछे छोड़ दिया है.

Share:

किसान आंदोलन को लेकर 100 ब्रिटिश सांसदों ने पीएम जॉनसन को लिखी चिट्टी

Sat Jan 9 , 2021
लंदन । भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) पर अब ब्रिटेन में भी राजनीति होने लगी है। ब्रिटिश लेबर पार्टी (British Labour Party) के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी (Tanmanjeet Singh Dhesi) ने भारत (India) में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protests In india) को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved