आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक दो पाहिया वाहन पेश कर रही है । शुरुआती टोकन राशि से शुरू कर दी गई है। पूरे भारत में ई-कॉमर्स साइट (Ecommerce site) या किसी भी Aprilia डीलरशिप के माध्यम से इस स्कूटर को प्री-बुक किया जा सकता है। स्कूटर का उत्पादन पुणे में कंपनी की बारामती आधारित सुविधा में पहले से ही चल रहा है। कंपनी का कहना है कि SXR 125 स्टाइल और ड्राइविंग का एक परफेक्ट कांम्बिनेशन है जो आरामदायक सवारी का एक शानदार अनुभव देगा। बता दें यह भारतीय बाजार के लिए इटली में बनाया गया पहला स्कूटर है।
कैसा है डिज़ाइन :
नई Aprilia SXR 125 के डिजाइन की बात करें तो देखने में ये बीते साल दिसंबर में लॉन्च हुए Aprilia SXR 160 की तरह ही है। स्टाइलिंग बिट्स जैसे कि एक लंबा वाइज़र एक विस्तृत फ्रंट एप्रन और लंबा सीट पैनल आपको इसके बड़े भाई यानी Aprilia SXR 160 की याद जरूर दिला सकता है। इस स्कूटर को कंपनी ने अपनी नवीनतम ग्लोबल डिज़ाइन लैग्वेज (Global Design Language) की तर्ज पर तैयार किया है। इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप (Daytime running lamp) और टेललैंप डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैम्प के आसपास का हिस्सा RS660 से इंस्पायर्ड नज़र आ रहा है।
इंजन खासियत :
Aprilia SXR 125 को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो SR 125 में भी देखने को मिलता है। यह BS6- कंप्लाइंट, थ्री-वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड मोटर है जो 9.4bhp की पावर और 8.2Nm का टार्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। स्कूटर को 12-इंच, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स (5-spoke alloy wheels) के साथ असेंबल किया जाएगा। इसमें सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक (Disc brakes) देखने को मिलेंगे। Aprilia SXR 125 को चार कलर्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। जिनमें मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और मैट ब्लैक शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में जानकारी देते हुए पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, “हमारे खास ग्राहकों को अब इस नवीनतम पेशकश, अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को प्री-बुक करने का अवसर मिला है। Aprilia SXR 160 भारत के लिए इटली में डिजाइन किया गया पहला स्कूटर था, जिसे नए अप्रिलिया डिजाइन दर्शन के साथ भारतीय बाजार से काफी सराहना मिली, उन्होंने कहा, “Aprilia SXR 125 को और भी बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved