इंदौर। गर्मी (Heat) के प्रमुख महीने माने जाने वाले अप्रैल की विदाई हो रही है, लेकिन सिर्फ एक दिन को छोड़ दें तो इस साल अप्रैल ज्यादा गर्मी नहीं बरसा पाया। पिछले 10 सालों की तुलना में भी 8 सालों की अपेक्षा अप्रैल ठंडा ही रहा। इस साल अप्रैल में सिर्फ एक बार तापमान (temperature) 40 डिग्री के आगे निकलकर 40.2 डिग्री तक पहुंचा। इसी दिन 2020 और 2023 के रिकार्ड (Record) टूटे, शेष समय पारा 38 डिग्री के आसपास ही रहा।
अप्रैल में अक्सर गर्मी के रिकार्ड बनते रहे हैं, लेकिन इस साल ऐसा देखने को नहीं मिला। अप्रैल में अधिकतम तापमान सिर्फ एक बार 40.2 डिग्री तक पहुंचा, जबकि ज्यादातर समय दिन का तापमान सामान्य से भी नीचे ही रहा। हालांकि रात का तापमान अधिकतर समय सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया।
कल फिर 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल मौसम खुला रहने पर दिन के तापमान में एक बार फिर उछाल देखने को मिला। कल दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.6 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तरी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 26 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। आज भी मौसम कल की ही तरह रहने का अनुमान है।
इंदौर में 44 डिग्री के करीब तक जा चुका है तापमान
अप्रैल में गर्मी की बात करें तो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान अब से 66 साल पहले 25 अप्रैल 1958 को रिकार्ड किया गया था, जब दिन का पारा 44.6 डिग्री तक पहुंचा था, जो इंदौर के इतिहास में दर्ज अप्रैल का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है, वहीं पिछले 10 सालों में का रिकार्ड देखें तो सामने आता है कि सबसे ज्यादा तापमान पांच साल पहले 2019 में दर्ज किया गया था। 29 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान पिछले साल 2023 में ही 39.6 डिग्री के रुप में दर्ज है।
आसमान पर रहा बादलों का कब्जा, 5.8 मिमी बारिश भी हुई
अप्रैल माह में गर्मी कम होने का एक बड़ा कारण बिगड़ा हुआ मौसम रहा। अप्रैल माह में शहर के आसमान पर ज्यादातर समय बादलों का कब्जा रहा। माह में पांच दिन तो बारिश देखने को मिली। इस साल अप्रैल में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कुल 5.8 मिलीमीटर बारिश भी रिकार्ड की गई। इसके कारण भी गर्मी का असर कमजोर रहा।
एक नजर पिछले 10 सालों के तापमान पर
वर्ष अधिकतम तारीख
2014 40.8 29
2015 42 21
2016 41.5 16,30
2017 41.6 18
2018 42.1 29
2019 43.5 29
2020 39.7 16
2021 40.6 30
2022 42 29
2023 39.6 17
2024 40.2 18
(मौसम विभाग अनुसार)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved