img-fluid

फोन में मौजूद ऐप कर सकते हैं आपकी जासूसी, जानें बचने का तरीका

September 01, 2023

डेस्क: आजकल हर यूजर (user) के फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम यूट्यूब (Facebook, Instagram YouTube) का मिलना नॉर्मल बात है. लगभग हर इंसान इन सारे ऐप्स (Apps) को इस्तेमाल करता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जब आप कुछ गूगल (Google) पर सर्च करते हैं, तो आपको फेसबुक इंस्टाग्राम पर उस से रिलेटेड ऐड (Related Ad) दिखने लगते हैं.

यूट्यूब पर एक बार कोई वीडियो देख लो तो अगले सेकंड से ही उसके जैसी और भी वीडियो सजेशन में आने लगती है. कई यूजर्स के मन में ये सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है. दरअसल ऐसा इसलिए होता है कि टेक कंपनिया ऐड के जरिए रेवेन्यू कमाती हैं और ये सभी ऐप्स आप पर नजर रखते हैं आपकी कोई भी एक्टिविटी या सर्च ट्रैक होती है.

इससे बचने के लिए करें ये सेटिंग
अगर आप नहीं चाहते कि आप पर कोई नजर ना रखे और सोशल मीडिया (social media) पर आपकी प्राइवेसी (Privacy) बनी रहे तो आप अपने अपने फोन में ऐड और सजेशन दिखाने वाली सेटिंग (Setting) को बंद कर सकते हैं. सोशल मीडिया और टेक कंपनियां यूजर्स (tech companies users) को प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) करने का ऑप्शन देती हैं.


ऐप इंस्टॉल करते टाइम रखें ध्यान
जब भी फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करें तो उन्हें कॉन्टैक्ट्स, फाइल्स, लोकेशन जैसी पर्सनल इंफॉर्मेशन को एक्सेस करने की परमिशन मांगी जाती है ऐसे में आप इसे परमिशन ना दें. कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं, जो आपकी लोकेशन, फोन में मौजूद डेटा, फाइल्स और कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस हासिल कर लेते हैं और आपको लगातार ट्रैक करते रहते हैं.

कई ऐप्स में ब्लॉटवेयर यानी वायरस मौजूद होता है, जो आपके फोन का डेटा लगातार ऐप डेवलपर्स को ट्रांसफर करता रहता हैं. अगर आप इन्हें परमिशन नहीं देते हैं तो ये ऐप्स आपके डिवाइस का डेटा एक्सेस करने में नाकामयाब हो जाते हैं.

गलती से दे दी परमिशन तो ऐसे बचें
अगर आपने ऐप इंस्टॉल करते टाइम परमिशन दे दी है तो आप उसे आसानी से हटा सकते हैं इसके लिए आपको बस ्पने फोन की सेटिंग में जाकर मैनेज परमिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप चेक कर सकते हैं कि कौन सी ऐप को डेटा परमिशन मिली हुई है, इसके बाद आप इन्हें बंद कर दें.

इस प्रोसेस कोई भी ऐप आपके फोन से लोकेशन जैसी कोई भी इंफॉर्मेशन एक्सेस नहीं कर सकेगा. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल के कुछ ऐप्स पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं, जिनमें गूगल सर्च, यूट्यूब, फेसबुक आदि शामिल हैं, आप इन ऐप्स की परमिशन मैनेज कर सकते हैं.

Share:

समीर वानखेड़े का शाहरुख खान को जवाब? जवान के डायलॉग के बाद ट्वीट वायरल

Fri Sep 1 , 2023
मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का बीते रोज़ ट्रेलर रिलीज़ (trailer release) किया गया. इस ट्रेलर में एक डायलॉग था, जिसमें शाहरुख खान कहते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले..बाप से बात कर.’ शाहरुख के इस फिल्मी डायलॉग का की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी. देखते ही देखते लोगों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved