img-fluid

24 नवंबर को मिल सकती है कृषि कानून रद्द करने की मंजूरी

November 21, 2021

नई दिल्ली।  24 नवंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की बैठक में सरकार (government) तीनों कृषि कानूनों (agricultural laws) को निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। गुरू पूर्णिमा (guru purnima) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कृषि कानून (agricultural law) को वापस लेने का ऐलान किया था।


किसान (farmers) अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर अड़े हुए हैं। 24 नवंबर को कानून को निरस्त करने की कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद इस माह के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में कानून को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि कृषि कानून (agricultural law) के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा किसान आंदोलन जारी है। किसान अब भी आंदोलन स्थलों पर डटे हुए हैं। लगातार आंदोलन (movement) के चलते और इसमें बड़ी संख्या में किसानों की मौत के बाद बैकफुट पर आई सरकार ने कृषि कानून (agricultural law) को वापस लिया है। इस संबंध में किसानों ने आज सिंघु बार्डर पर एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें कई किसान संगठन ( farmers organization) शामिल होकर अगली रणनीति बनाएंगे।

Share:

खराब लव लाइफ का संकेत देती है हाथ की यह टूटी रेखा, खोलती है कई राज

Sun Nov 21 , 2021
नई दिल्‍ली। प्‍यार और शादी जिंदगी के ऐसे पहलू हैं जो एक बार चमक गए तो पूरी जिंदगी संवर जाती है। वहीं प्‍यार और शादी में नाकामी बहुत दर्द देकर जाती है। हस्तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) के जरिए आसानी से जाना जा सकता है कि किन लोगों को अपनी जिंदगी में प्‍यार मिलेगा और किन्‍हें नहीं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved