• img-fluid

    एक हजार करोड़ के सड़क-पुल बनाने की मंजूरी

  • March 08, 2022

    • 983 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण की अब निविदा की जाएंगी आमंत्रित

    भोपाल। प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि अधोसंरचना का विकास प्राथमिकता में रहेगा। पहली बार वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले लोक निर्माण विभाग को यह छूट दी गई है कि वो दो हजार करोड़ रुपए तक के कामों की निविदा जारी कर सकता है। इसके लिए विभाग ने वित्तीय समिति की बैठक करके 983 किलोमीटर लंबाई की 222 सड़कें बनाने की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी है। वहीं, पन्ना, मंडला, सीहोर, रीवा, बालाघाट, छतरपुर और इंदौर में पुल का निर्माण होगा। इन कामों पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक व्यय होंगे। अन्य कार्यों के लिए भी समिति की बैठक जल्द की जाएगी। लोक निर्माण विभाग को वित्तीय वर्ष 2021-22 में पंंजीगत कार्यों के लिए सात हजार 133 करोड़ रुपये दिए गए हैं। केंद्र सरकार केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के तहत एक हजार 893 करोड़ रुपये के 24 कार्यों की स्वीकृति दी है।


    सड़कों के काम जल्द शुरू होंगे
    बजट में शामिल सड़क और पुलों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी करके निविदा आमंत्रित की जानी हैं। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने कैबिनेट से प्रशासकीय स्वीकृति जारी करके निविदा आमंत्रित करने की छूट मांगी थी। वित्त विभाग ने भी एक बार के लिए दो हजार करोड़ रुपये के काम करने की छूट देने पर सहमति जताई थी। इसके मद्देनजर तीन मार्च 2022 को हुई कैनिबेट बैठक में विशेष अनुमति दी गई। इसके बाद विभाग ने 983 किलोमीटर लंबाई की 222 सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी। इसमें 15 किलोमीटर से कम लंबाई की वे सड़कें बनाई जाएंगी, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं या फिर जिन्हें बजट में मंजूरी दी गई है। इसी तरह 13 पुलों को निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया जाएगा। विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि अनुपूरक बजट में भी काफी राशि अधोसंरचना विकास के लिए दी गई है। बजट में शामिल सभी सड़कों के काम जल्द शुरू होंगे। इसके लिए तेजी के साथ प्रक्रिया की जा रही है।

    इन जिलों की सड़कें शामिल
    इंदैर, भोपाल, धार, खरगोन, बुरहानपुर, गुना, देवास, पन्ना, सतना, उमरिया, कटनी, हरदा, होशंगाबाद, रासयेन, शाजापुर, विदिशा, सीहोर, जबलपुर, टीकमगढ़, दमोह, रतलाम, नीमच, राजगढ़, शहडोल, सीधी, मंडला, छतरपुर, बड़वानी, भिंड, मंदसौर, सागर, मुरैना, खंडवा, श्योपुर, नरसिंहपुर, आलीराजपुर, उज्जैन, बैतूल, आगर मालवा, निवाड़ी, बालाघाट, शिवपुरी और छिंदवाड़ा।

    Share:

    बच्चों को 10-10 लाख रुपये देगी सरकार

    Tue Mar 8 , 2022
    पीएम केयर फार चिल्ड्रन के खातों में डलेगी राशि बच्चों के खातों में अगले सप्ताह आएगा पैसा भोपाल। कोरोना में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। मध्यप्रदेश में ऐसे करीब 500 बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोरोना से हुई है। इन बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें 10-10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved